48वें भारतीय नौसेना दिवस के मौके पर एक खास कार्यक्रम का आयोजन विशाखापटन के आर के बीच पर किया जा रहा है. इस कार्यक्रम की तैयारियों में आंध्र प्रदेश सरकार सहित नौसेना अधिकारी कई दिनों से जुटे हुए थे. खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री जनग मोहन रेड्डी और अन्य VIP भी शामिल होने वाले हैं.
बता दें, भारत आज नौसेना दिवस मना रहा है. हर साल चार दिसंबर को भारत अपने नौसना के वीरों को याद करता है.
भारत पाकिस्तान के बीच 1971 में हुए युद्ध में भारत की जीत हुई थी. उस समय भारतीय नौसेना की मिसाइल बोट्स ने कराची हार्बर पर हमला किया.
इसमें पाकिस्तान के चार पोत डूब गए थे. भारतीय नौसेना की वीरता को याद करने के लिए हर साल चार दिसंबर को नेवी डे मनाया जाता है.