गोवा : भारतीय नौसेना के एक लड़ाकू पायलट कमांडर निशांत सिंह को शुक्रवार को गोवा में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. कमांडर निशांत का मिग -29 विमान 26 नवंबर को गोवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
उनकी पत्नी नायब रंधावा ने तिरंगे और अपने पति की वर्दी स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर से प्राप्त की. नौसेना अधिकारी कमांडर के बेटे निशांत हॉक और मिग -29 K लड़ाकू विमान में क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर थे.
भारतीय नौसेना ने कमांडर निशांत के रूप में अपने सबसे कुशल एविएटर्स में से एक को खो दिया है. उन्होंने अमेरिकी नौसेना के साथ एडवांस स्ट्राइक प्रशिक्षण भी प्राप्त किया था.
पढ़ें - जनरल नरवणे का संयुक्त अरब अमीरात दौरा, रक्षा सहयोग पर की चर्चा
अधिकारी एक योग्य पर्वतारोही के साथ-साथ एक कुशल नाविक भी थे.