अहमदाबाद : भारतीय तटरक्षक बल ने गश्त के दौरान चरस के 88 पैकेट बरामद किए. तटरक्षक बल ने संदेह के आधार पर एक तलाशी अभियान 17, 21 और 22 जून को जखाऊ (गुजरात) के पास के द्वीपों पर चलाया था. तलाशी अभियान के दौरान कुछ पैकटों की बरामदगी हुई.
ड्रग डिटेक्शन किट से जब परीक्षण किया गया तो इसमें चरस होने की पुष्टि हुई. प्रतिकूल मौसम के बावजूद होवरक्राफ्ट की महिला कप्तान के नेतृत्व में टीम ने रबर की नौकाओं में जखाऊ के करीब के द्वीपों में तलाशी अभियान चलाया था.
महिला कप्तान की साहसी टीम ने बाजार में करीब 1.32 करोड़ रुपये के 88 पैकेट चरस की बरामदगी कर एक बड़ी सफलता हासिल की.
चरस के पैकटों को मरीन पुलिस को सौंप दिया गया है. एजेंसियां भी जांच कर रही हैं. भारतीय तटरक्षक बल ने हाल ही में तटीय सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए जखाऊ में एक होवरक्राफ्ट स्क्वाड्रन का गठन किया था, जिसके अच्छे परिणाम आ रहे हैं.