श्रीनगर: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव इन दिनों अपने चरम पर है. अनुच्छेद 370 पर हालिया बदलाव के बाद पाकिस्तान अबतक कई बार संघर्ष विराम का उल्लघंन कर चुका है. पाकिस्तान आए दिन सीमावर्ती इलाकों में भीषण गोलाबारी कर रहा है.
पढ़ें: पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
इसी गोलाबारी के बीच आज भारतीय सेना के जवानो ने मेंढर तहसील के बालाकोट सेक्टर में सैंडोटे और बेहरोट गांव के सरकारी स्कूल के बच्चों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा.
लगातार गोलाबारी की वजह से सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोग दहशत में जीवन जीने को मजबूर हैं. पाकिस्तान सेना की ओर से लगातार किए जा रहे संघर्ष विराम के कारण बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है.