नई दिल्ली: पश्चिमी सीमा पर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, पाकिस्तान सेना ने ड्रोन के माध्यम से गुजरात और राजस्थान सीमा क्षेत्रों के साथ भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने के कई असफल प्रयास किए थे.
26 फरवरी को बालाकोट हवाई पट्टी पर तैनात सुरक्षा बलों ने गुजरात के कच्छ, श्रीगंगानगर और राजस्थान के बीकानेर में चार मानव रहित हवाई वाहनों (यूएवी) को मार गिराया.
यह पता चला है कि पाकिस्तान सेना भारतीय क्षेत्र में हवाई सर्वेक्षण के लिए ड्रोन तैनात करना जारी रखेगी.
सेना के सूत्रों के अनुसार, 'पाकिस्तानी सेना द्वारा की जा रही इस तरह की गतिविधियां, भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर स्थित सैन्य ठिकानों में खुफियागिरी करने के लिए की जा रही हैं.'
सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, 'चूंकि हमारे रक्षा प्रतिष्ठान सीमा से बहुत दूर हैं. हम ड्रोन का आसानी से पता लगा लेते हैं और गोली मार उन्हे गिरा देते हैं. हम अपने दुश्मन द्वारा किसी भी हवाई क्षेत्र के उल्लंघन की कड़ी निगरानी कर रहे हैं. यही कारण था कि हमने पिछले 15 दिनों में उनके चार ड्रोन गिराए हैं.'
हाल ही में सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने राजस्थान और जम्मू-कश्मीर से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर नियंत्रण रेखा (एलओसी) क्षेत्रों का दौरा किया था.