ETV Bharat / bharat

कोरोना के खिलाफ जंग में तीनों सेनाएं मोर्चे पर सबके साथ - रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल हर्षवर्धन

दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. भारत ने भी इस लड़ाई में पूरा जोर लगा दिया है. कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में भारत की तीनों सेनाएं सभी के साथ मोर्चे पर सबसे आगे हैं. रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल हर्षवर्धन ने कहा कि सेनाएं जीत हासिल होने तक देश के साथ खड़ी रहेंगी.

war against Corona virus
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल हर्षवर्धन
author img

By

Published : May 5, 2020, 8:37 PM IST

Updated : May 5, 2020, 9:05 PM IST

गुवाहाटी : भारत की सेना कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में सभी के साथ मोर्च पर सबसे आगे रही है. इस लड़ाई में सेनाओं के योगदान को लेकर ईटीवी भारत ने तेजपुर स्थित रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल हर्षवर्धन से बातचीत की.

बातचीत में उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने कई क्वारंटाइन केंद्र बनाएं हैं. भारतीय वायुसेना और नौसेना ने भी हवाई मार्ग से देश के कई हिस्सों में दवाएं और जरूरी सामग्री पहुंचाई है. इसमें भारत के उत्तर पूर्वी राज्य भी शामिल हैं.

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल हर्षवर्धन का बयान.

रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि इस लॉकडाउन के दौरान वायुसेना के हेलीकॉप्टरों और विमानों से देशभर के कई हिस्सों से 600 टन से ज्यादा दवाएं और चिकित्सा उपकरणों को एयलिफ्ट किया है. इस तरह से सेना ने कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में प्रशासन की मदद की है.

भारतीय वायुसेना ने कई देशों से लोगों को एयरलिफ्ट किया है. उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में वायुसेना ने देशभर में कोरोना योद्धाओं के सम्मान में उनपर फूल भी बरसाए थे. थल सेना के बैंड ने अस्पतालों के बाहर प्रदर्शन किया और नौसेना के जहाज ध्यवाद के संदेश के साथ दिखाई दिए थे.

उन्होंने कहा कि जब तक देश कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग को जीत नहीं जाता, तब तक सेनाएं देश के साथ खड़ी रहेंगी.

बता दें कि भारतीय नौसेना ने ऑपरेशन समुद्र सेतु शुरू किया है. यह भारत द्वाया विदेश में फसे भारतीय नागरिकों वापस लाने के लिए किए जाने वाले प्रयासों में से एक है.

पढ़ें-सात से 13 मई के बीच विभिन्न देशों के लिए 64 उड़ानें होंगी रवाना : केंद्र

गुवाहाटी : भारत की सेना कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में सभी के साथ मोर्च पर सबसे आगे रही है. इस लड़ाई में सेनाओं के योगदान को लेकर ईटीवी भारत ने तेजपुर स्थित रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल हर्षवर्धन से बातचीत की.

बातचीत में उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने कई क्वारंटाइन केंद्र बनाएं हैं. भारतीय वायुसेना और नौसेना ने भी हवाई मार्ग से देश के कई हिस्सों में दवाएं और जरूरी सामग्री पहुंचाई है. इसमें भारत के उत्तर पूर्वी राज्य भी शामिल हैं.

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल हर्षवर्धन का बयान.

रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि इस लॉकडाउन के दौरान वायुसेना के हेलीकॉप्टरों और विमानों से देशभर के कई हिस्सों से 600 टन से ज्यादा दवाएं और चिकित्सा उपकरणों को एयलिफ्ट किया है. इस तरह से सेना ने कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में प्रशासन की मदद की है.

भारतीय वायुसेना ने कई देशों से लोगों को एयरलिफ्ट किया है. उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में वायुसेना ने देशभर में कोरोना योद्धाओं के सम्मान में उनपर फूल भी बरसाए थे. थल सेना के बैंड ने अस्पतालों के बाहर प्रदर्शन किया और नौसेना के जहाज ध्यवाद के संदेश के साथ दिखाई दिए थे.

उन्होंने कहा कि जब तक देश कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग को जीत नहीं जाता, तब तक सेनाएं देश के साथ खड़ी रहेंगी.

बता दें कि भारतीय नौसेना ने ऑपरेशन समुद्र सेतु शुरू किया है. यह भारत द्वाया विदेश में फसे भारतीय नागरिकों वापस लाने के लिए किए जाने वाले प्रयासों में से एक है.

पढ़ें-सात से 13 मई के बीच विभिन्न देशों के लिए 64 उड़ानें होंगी रवाना : केंद्र

Last Updated : May 5, 2020, 9:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.