ETV Bharat / bharat

कराची से आ रहे विमान को IAF ने जयपुर में उतारा, पायलट से पूछताछ - विमान कराची की दिशा से आ रहा था

कराची की दिशा से आ रहे विमान को भारतीय वायुसेना (IAF) ने समय रहते ट्रैक कर लिया. इसके बाद उसे जयपुर हवाईअड्डे पर उतारा गया. पायलट से पूछताछ की जा रही है. मामला भारतीय वायुसीमा के उल्लंघन का बताया जा रहा है. जानें क्या है पूरा मामला

कॉन्सेप्ट फोटो
author img

By

Published : May 10, 2019, 6:48 PM IST

Updated : May 10, 2019, 7:00 PM IST

नई दिल्ली: जॉर्जिया के विमान को भारतीय वायुसेना (IAF) ने जयपुर में उतारा है. जानकारी के मुताबिक विमान कराची की दिशा से आ रहा था. पायलट से पूछताछ की जा रही है.

  • #WATCH: Indian Air Force fighter jets force an Antonov AN-12 heavy cargo plane coming from Pakistani Air space to land at Jaipur airport. Questioning of pilots on. pic.twitter.com/esuGbtu9Tl

    — ANI (@ANI) May 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक IAF के लड़ाकू जेट विमानों ने एंटोनोव AN-12 को जयपुर हवाईअड्डे पर उतरने के लिए मजबूर किया. ये एक हेवी कार्गो प्लेन है.

घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है. जयपुर हवाईअड्डे पर पायलट से पूछताछ की जा रही है.

plane of georgia in jaipur
जॉर्जिया के विमान से जुड़ी जानकारी

बताया जाता है कि दिल्ली से कराची के लिए उड़ान भरने के बाद फ्लाइट संख्या AN-12 अपने रास्ते से भटक गया.

इसके बाद विमान उत्तरी गुजरात के भारतीय वायु सीमा में प्रवेश कर गया. विमान निर्धारित रास्ते से गुजरात में नहीं गया, इसके बाद एयर डिफेंस सिस्टम से IAF ने इसका पता लगाते हुए उसे जयपुर हवाईअड्डे पर उतरने के लिए मजबूर किया.

ये भी पढ़ें: इटली के पत्रकार का बड़ा खुलासा- बालाकोट में मरे 170 आतंकी, 45 का अभी भी चल रहा इलाज

इस मामले में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है.

नई दिल्ली: जॉर्जिया के विमान को भारतीय वायुसेना (IAF) ने जयपुर में उतारा है. जानकारी के मुताबिक विमान कराची की दिशा से आ रहा था. पायलट से पूछताछ की जा रही है.

  • #WATCH: Indian Air Force fighter jets force an Antonov AN-12 heavy cargo plane coming from Pakistani Air space to land at Jaipur airport. Questioning of pilots on. pic.twitter.com/esuGbtu9Tl

    — ANI (@ANI) May 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक IAF के लड़ाकू जेट विमानों ने एंटोनोव AN-12 को जयपुर हवाईअड्डे पर उतरने के लिए मजबूर किया. ये एक हेवी कार्गो प्लेन है.

घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है. जयपुर हवाईअड्डे पर पायलट से पूछताछ की जा रही है.

plane of georgia in jaipur
जॉर्जिया के विमान से जुड़ी जानकारी

बताया जाता है कि दिल्ली से कराची के लिए उड़ान भरने के बाद फ्लाइट संख्या AN-12 अपने रास्ते से भटक गया.

इसके बाद विमान उत्तरी गुजरात के भारतीय वायु सीमा में प्रवेश कर गया. विमान निर्धारित रास्ते से गुजरात में नहीं गया, इसके बाद एयर डिफेंस सिस्टम से IAF ने इसका पता लगाते हुए उसे जयपुर हवाईअड्डे पर उतरने के लिए मजबूर किया.

ये भी पढ़ें: इटली के पत्रकार का बड़ा खुलासा- बालाकोट में मरे 170 आतंकी, 45 का अभी भी चल रहा इलाज

इस मामले में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : May 10, 2019, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.