नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में रहने वाले लोगों से अपील की है कि वह खाने-पीने की चीजें या कचरे को खुले में न फेंकें, क्योंकि इससे भारतीय वायुसेना के विमानों की उड़ान के दौरान पक्षियों के टकराने की आशंका रहेगी, जब आठ अक्टूबर को कम लेवल पर विमान उड़ेंगे और कलाबाजियां करेंगे.
भारतीय वायुसेना आठ अक्टूबर को अपनी 88वीं वर्षगांठ मनाएगी, जिसमें गाजियाबाद के हिंडन वायुसेना स्टेशन में आयोजित होने वाले समारोह में विभिन्न विमानों का एक हवाई प्रदर्शन शामिल है.
एयर फोर्स ने कहा कि हवाई प्रदर्शन के लिए रिहर्सल गुरुवार से ही शुरू हो चुका है.
वायुसेना ने जोर दिया कि सामान्य क्षेत्र जिस पर विमान कम ऊंचाई पर उड़ान भरेंगे, वह वजीरपुर ब्रिज, करवलनगर, अफजलपुर, हिंडन, शामली, जिवाना, चांदीनगर, हापुड़, फिलकुआ और गाजियाबाद हैं.
एयर फोर्स ने दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा के लोगों से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि वह खाने को खुले में न फेंकें.
विंग कमांडर इंद्रनील नंदी ने कहा, 'भारतीय वायुसेना दिल्ली, गाजियाबाद और उसके आस-पास के सभी निवासियों से अनुरोध करती है कि वह खान की चीजें और कचरे को खुले में न फेंकें, क्योंकि यह पक्षियों को आकर्षित करते हैं. इसके अलावा, अगर उन्हें कोई शव/मृत जानवर खुले में पड़ा मिलता है, तो उन्हें इस मामले की रिपोर्ट करनी चाहिए. निकटतम वायुसेना इकाई / पुलिस स्टेशन इसके निपटान की व्यवस्था करेंगे.'
यह भी पढ़ें- 151वीं जयंती : अहिंसा के पुजारी को दुनियाभर में दी जा रही श्रद्धांजलि
इस बार आठ अक्टूबर को सुबह आठ बजे हवाई प्रदर्शन की शुरुआत 'आकाश गंगा' की टीम के स्काईडाइवर्स के झंडा लेकर चलने और कलाबाजी के साथ होगी.
फ्लाईपास्ट में विंटेज एयरक्राफ्ट, मॉर्डन ट्रांसफोर्ट एयरक्रॉफ्ट और फ्रंटलाइन फाइटर एयरक्रॉफ्ट शामिल हैं. समारोह का समापन सुबह पूर्वाह्न 10.52 बजे एरोबेटिक डिस्प्ले के साथ होगा.