नई दिल्ली : भारत ने कोरोना वायरस संक्रमण को प्रसार को रोकने के उद्देश्य से 15 अप्रैल तक सभी पर्यटन वीजा निलंबित कर दिए हैं. सरकारी बयान में इसकी जानकारी जानकारी दी गई है.
सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह निलंबन 13 मार्च को रात जीएमटी 12 बजे से प्रभावी होगा.
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की अध्यक्षता में हुई मंत्री समूह की बैठक में यह फैसला लिया गया.
बयान में कहा गया है, 'राजनयिक, आधिकारिक, संयुक्त राष्ट्र/ अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं, कामकाजी और प्रोजेक्ट वीजा के अलावा सभी मौजूदा वीजा 15 अप्रैल, 2020 तक निलंबित किए जाते हैं. यह 13 मार्च, 2020 की जीएमटी समयानुसार दोपहर 12 बजे से सभी प्रस्थान बिन्दुओं पर प्रभावी होगा..
पढ़ें : विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया
ओसीआई कार्डधारकों को प्राप्त वीजा मुक्त यात्रा की सुविधा भी 15 अप्रैल तक के लिए रोक दी गई है.
विज्ञप्ति में कहा गया है कि यदि कोई विदेशी नागरिक आपात स्थिति में भारत की यात्रा करना चाहता है तो वह अपने देश में स्थित भारतीय मिशन से संपर्क कर सकता है.
76 वर्षीय संदिग्ध की मौत
कर्नाटक के कलबुर्गी में मंगलवार रात को 76 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने का संदेह था. अधिकारियों ने कहा कि उसकी मौत की सटीक वजह का पता लगाया जा रहा है.
पृथक सुविधा केंद्र में रखा गया
कोविड-19 से प्रभावित इटली से एयर इंडिया की उड़ान से बुधवार को यहां आए भारतीय मूल के नौ विदेशियों समेत 83 लोगों को दिल्ली के समीप मानेसर में सेना के एक पृथक सुविधा केंद्र में रखा गया है.
भारतीय सेना ने कहा है कि इन 83 लोगों में 16 (छह लड़कियां और 10 लड़के) बच्चे और एक शिशु है.
डब्ल्यूएचओ ने घोषित किया महामारी
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने बुधवार को कहा कि नए कोरोना वायरस को अब महामारी कहा जा सकता है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अध्यक्ष टेड्रॉस गेब्रेयेसस ने जेनेवा में संवाददाताओं को बताया, कोविड-19 को अब महामारी कहा जा सकता है.
भारत में कोरोना वायरस का कहर
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में यह संख्या 63 हो गई है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि केरल में दो और लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिससे राज्य में कुल मामले बढ़कर 14 हो गए हैं.
इस बीच मुंबई से दो और नए मामले सामने आए हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 15 मार्च को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जाने वाले थे. कोरोना वायरस से फैली महामारी के चलते उनका दौरा स्थगित कर दिया गया है.
इसी कड़ी में बुधवार को राज्यसभा में भी कोरोना वायरस का मुद्दा उठा.कोरोना वायरस के कहर के चलते स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों के लिए परामर्श जारी किया है. मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों से चीन, इटली, ईरान, कोरिया, जापान, फ्रांस, स्पेन और जर्मनी की यात्रा करने से बचने को कहा है.
इसके अतिरिक्त, एक अन्य परामर्श में कहा गया है कि इटली और दक्षिण कोरिया से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 निगेटिव प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया गया है. यह कदम अस्थाई तौर पर उठाया गया है और दस मार्च की आधी रात से यह प्रभावी होगा.