ETV Bharat / bharat

भारत की दो टूक, पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय शांति के लिए खतरा - पाकिस्तान खतरा

भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) में पाकिस्तान द्वारा दिए गए झूठे बयान का करारा जवाब दिया है. भारत ने पाकिस्तान को विफल देश करार दिया है. इसके साथ ही भारत ने कहा कि एक देश के रूप में पाकिस्तान न केवल पाकिस्तान के भीतर और भारत के जिन क्षेत्रों में अवैध कब्जा कर रखा है, वहां न सिर्फ धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों के लिए एक खतरा है, बल्कि अगर अंतरराष्ट्रीय  समुदाय द्वारा अनियंत्रित छोड़ दिया जाता है, तो यह अंतरराष्ट्रीय  शांति और सद्भाव के लिए खतरा बन जाएगा. विस्तार से पढ़ें...

पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय शांति के लिए खतरा
पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय शांति के लिए खतरा
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 9:39 PM IST

नई दिल्ली : भारत ने जेनेवा में पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए उसे विफल देश करार दिया. भारत ने कहा कि पाकिस्तान लोकतंत्र के मूल्यों और संस्कृति का बिल्कुल सम्मान नहीं करता है.

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) में पाकिस्तान द्वारा दिए गए झूठे बयान के जवाब में भारत के अधिकार का प्रयोग करते हुए, विदेश मंत्रालय के प्रथम सचिव विमर्श आर्यन ने कहा कि यह उन मुद्दों पर पाकिस्तान द्वारा लगातार और असंवेदनशील बयानबाजी करते देखना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, इस परिषद के जनादेश के विपरीत और जो भारत के आंतरिक मामलों से संबंधित है.

उन्होंने कहा कि एक देश के रूप में पाकिस्तान न केवल पाकिस्तान के भीतर और भारत के जिन क्षेत्रों में अवैध कब्जा कर रखा है, वहां न सिर्फ धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों के लिए एक खतरा है, बल्कि अगर अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा अनियंत्रित छोड़ दिया जाता है, तो यह अंतरराष्ट्रीय शांति और सद्भाव के लिए खतरा बन जाएगा.

आर्यन ने कहा कि इस परिषद के सदस्य के रूप में पाकिस्तान का एकमात्र उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान अपने लोगों और कब्जा किए हुए भारतीय क्षेत्रों के लोगों के खिलाफ किए गए गंभीर मानवाधिकारों के उल्लंघन से ध्यान भटकाना है.

आर्यन ने कहा कि पाकिस्तान वैश्विक आतंकवाद का केंद्र है.

नई दिल्ली : भारत ने जेनेवा में पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए उसे विफल देश करार दिया. भारत ने कहा कि पाकिस्तान लोकतंत्र के मूल्यों और संस्कृति का बिल्कुल सम्मान नहीं करता है.

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) में पाकिस्तान द्वारा दिए गए झूठे बयान के जवाब में भारत के अधिकार का प्रयोग करते हुए, विदेश मंत्रालय के प्रथम सचिव विमर्श आर्यन ने कहा कि यह उन मुद्दों पर पाकिस्तान द्वारा लगातार और असंवेदनशील बयानबाजी करते देखना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, इस परिषद के जनादेश के विपरीत और जो भारत के आंतरिक मामलों से संबंधित है.

उन्होंने कहा कि एक देश के रूप में पाकिस्तान न केवल पाकिस्तान के भीतर और भारत के जिन क्षेत्रों में अवैध कब्जा कर रखा है, वहां न सिर्फ धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों के लिए एक खतरा है, बल्कि अगर अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा अनियंत्रित छोड़ दिया जाता है, तो यह अंतरराष्ट्रीय शांति और सद्भाव के लिए खतरा बन जाएगा.

आर्यन ने कहा कि इस परिषद के सदस्य के रूप में पाकिस्तान का एकमात्र उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान अपने लोगों और कब्जा किए हुए भारतीय क्षेत्रों के लोगों के खिलाफ किए गए गंभीर मानवाधिकारों के उल्लंघन से ध्यान भटकाना है.

आर्यन ने कहा कि पाकिस्तान वैश्विक आतंकवाद का केंद्र है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.