बीजिंग : चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिश्री ने बताया कि चीन के गुआंगजु एयरपोर्ट से भारत के लिए रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट और आरएनए एक्सट्रैक्शन किट सहित छह लाख 50 हजार किट आज रवाना कर दी गई हैं.
दरअसल, रैपिड एंटीबॉडी ब्लड टेस्ट में मरीज के खून का सैंपल लिया जाता है. इसका रिजल्ट 15 से 20 मिनट में आ जाता है.
इस टेस्ट से पता चलता है कि संदिग्ध के खून में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एंटीबॉडी काम कर रहे हैं या नहीं.
माना जाता है कि यह टेस्ट उन लोगों में ज्यादा कारगर है, जिनके लक्षण शुरू में नहीं दिखाई देते. हालांकि, रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट से इस बात की पुष्टि नहीं होती है कि मरीज कोरोना वायरस का संक्रमित है या नहीं. लेकिन इस टेस्ट से यह पता चल जाता है कि कोरोना के मामले किस इलाके में तेजी से बढ़ रहे हैं.