ETV Bharat / bharat

सीआईसीए बैठक में पाक ने उठाया कश्मीर मुद्दा, भारत ने दी नसीहत - विश्वास निर्माण उपायों पर सम्मेलन

पाकिस्तान ने एशिया में सहभागिता और विश्वास निर्माण उपायों पर सम्मेलन (सीआईसीए) की मंत्रिस्तरीय बैठक में कश्मीर का मुद्दा उठाया था. इस पर भारत ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया है और सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद करने को कहा है.

india-hits-out-at-pakistan
विदेश मंत्रालय
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 10:49 PM IST

नई दिल्ली : भारत ने बहुपक्षीय मंच सीआईसीए की डिजिटल बैठक में कश्मीर का मुद्दा उठाने पर पाकिस्तान को नसीहत दी है और सीमा पार आतंकवाद को 'प्रत्यक्ष और परोक्ष' समर्थन देना बंद करने का सुझाव दिया है.

इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान ने एक और मंच का दुरुपयोग भारत के बारे में अपने गलत विचारों को व्यक्त करने के लिए किया.

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने एशिया में सहभागिता और विश्वास निर्माण उपायों पर सम्मेलन (सीआईसीए) की मंत्रिस्तरीय बैठक में कश्मीर का मुद्दा उठाया था. सीआईसीए 27 देशों का अंतर सरकारी मंच है. इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया.

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि भारत के आंतरिक मामलों के बारे में टिप्पणी करने का पाकिस्तान का कोई अधिकार नहीं है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा.

यह भी पढ़ें- सार्क समिट में विदेश मंत्री जयशंकर ने उठाया सीमा पार आतंकवाद का मुद्दा

मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान की आज की टिप्पणी भारत के आंतरिक मामले, सम्प्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता में गंभीर हस्तक्षेप है, जो सीआईसीए घोषणा के मार्गदर्शक सिद्धांतों के अनुरूप नहीं है.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का वैश्विक केंद्र है और भारत में आतंकवादी गतिविधियों का स्रोत बना हुआ है. हम पाकिस्तान को सुझाव देते हैं कि सीमा पार से भारत में आतंकवाद को 'प्रत्यक्ष और परोक्ष' समर्थन देना बंद करे.

नई दिल्ली : भारत ने बहुपक्षीय मंच सीआईसीए की डिजिटल बैठक में कश्मीर का मुद्दा उठाने पर पाकिस्तान को नसीहत दी है और सीमा पार आतंकवाद को 'प्रत्यक्ष और परोक्ष' समर्थन देना बंद करने का सुझाव दिया है.

इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान ने एक और मंच का दुरुपयोग भारत के बारे में अपने गलत विचारों को व्यक्त करने के लिए किया.

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने एशिया में सहभागिता और विश्वास निर्माण उपायों पर सम्मेलन (सीआईसीए) की मंत्रिस्तरीय बैठक में कश्मीर का मुद्दा उठाया था. सीआईसीए 27 देशों का अंतर सरकारी मंच है. इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया.

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि भारत के आंतरिक मामलों के बारे में टिप्पणी करने का पाकिस्तान का कोई अधिकार नहीं है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा.

यह भी पढ़ें- सार्क समिट में विदेश मंत्री जयशंकर ने उठाया सीमा पार आतंकवाद का मुद्दा

मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान की आज की टिप्पणी भारत के आंतरिक मामले, सम्प्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता में गंभीर हस्तक्षेप है, जो सीआईसीए घोषणा के मार्गदर्शक सिद्धांतों के अनुरूप नहीं है.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का वैश्विक केंद्र है और भारत में आतंकवादी गतिविधियों का स्रोत बना हुआ है. हम पाकिस्तान को सुझाव देते हैं कि सीमा पार से भारत में आतंकवाद को 'प्रत्यक्ष और परोक्ष' समर्थन देना बंद करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.