कोलंबो : भारत ने कोरोना वायरस से निपटने में मदद के लिए आवश्यक दवाओं की 10 टन खेप श्रीलंका को उपहार में दी.
श्रीलंका में कोरोना वायरस से संक्रमण के 180 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जबकि छह लोगों की मौत हो चुकी है.
श्रीलंका के स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि इस महीने के अंत में देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होगी.
भारत ने श्रीलंका सरकार के अनुरोध पर दवाएं मुहैया कराई हैं. दवाओं की खेप लेकर एअर इंडिया का एक विमान मंगलवार को श्रीलंका पहुंचा.
श्रीलंका में भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा, 'यह अच्छे-बुरे समय में श्रीलंका के साथ खड़े रहने की भारत की प्रतिबद्धता की एक और मिसाल है. भारत ने अपनी घरेलू चुनौतियों और दिक्कतों के बावजूद हमेशा अपने दोस्तों और भागीदारों के साथ अपने संसाधन और दक्षता को साझा करने में विश्वास किया है.'