नई दिल्ली: भारत ने अफगानिस्तान में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के काबुल स्थित राजनीतिक कार्यालय पर हुए आतंकी हमले की रविवार को कड़ी निंदा की.
यह हमला उस दिन हुआ जब अफगानिस्तान के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रचार का पहला दिन था.
विदेश मंत्रालय ने कहा, 'भारत आज काबुल में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है, जिसमें कई बेगुनाह अफगान नागरिकों की मौत हुई है. भारत मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता है.'
मंत्रालय ने कहा, 'इस नृशंस हमले का उद्देश्य अफगानिस्तान में संवैधानिक और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं एवं संस्थानों को कमजोर करना था.'
उसने कहा कि भारत देश में स्थायी शांति, सुरक्षा और स्थिरता प्राप्त करने के सरकार तथा अफगानिस्तान के लोगों के प्रयासों में उनके साथ एकजुटता से खड़ा है.
पढ़ें-उम्मीदों से कहीं अधिक है कश्मीर पर ट्रंप की मध्यस्था की पेशकश : कुरैशी
अफगानिस्तान में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार एवं खुफिया विभाग के पूर्व प्रमुख अमरूल्लाह सालेह के कार्यालय पर हमला हुआ है. हालांकि, उन्हें इमारत से सुरक्षित निकाल कर एक महफूज़ जगह ले जाया गया है.