देहरादून : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में चीन सीमा तक जाने वाली मिलम सड़क का एकमात्र घाटी पुल ओवरलोडिंग के चलते आज गिर गया. इस हादसे में एक ट्रक चालक समेत दो लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं.
बता दें कि इन दिनों चीन के साथ तनाव के बीच सीमा को जोड़ने वाली मिलम सड़क को काटने का काम जोरों पर है, जिसके लिए भारी-भरकम मशीनों को बॉर्डर पर पहुंचाया जा रहा है.
आज उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ को मुनस्यारी तहसील में चीन सीमा से जोड़ने वाला घाटी पुल टूट गया. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब मुनस्यारी-मिलम रोड पर पोकलैंड मशीन को एक ट्राला (ट्रक) ले जा रहा था. धापा के पास सेनर नाले पर बना पुल ओवरलोडिंग के कारण ध्वस्त गया. यह मशीन बीआरओ की थी.
पढ़ें : लेफ्टिनेट जनरल (रि.) हुड्डा से जानें- क्यों घबराया चीन और क्या है गलवान विवाद
घटना में दो लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज मुनस्यारी सीएचसी में चल रहा है. इस पुल के टूटने से सीमांत क्षेत्र के एक दर्जन गांवों की 7000 से अधिक आबादी प्रभावित हुई है, साथ ही बॉर्डर पर तैनात आईटीबीपी और सेना की सप्लाई भी बाधित हुई है. यही नहीं पुल ध्वस्त होने से मिलम सड़क का निर्माण कार्य भी प्रभावित हुआ है.