नई दिल्ली : भारत और इजराइल ने सोमवार को रक्षा एवं सुरक्षा, साइबर क्षेत्र, आतंक-रोधी और ऊर्जा समेत अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपने सहयोग की व्यापक समीक्षा की.
विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत-इजराइल के विदेश कार्यालय के बीच ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई, जिसमें दोनों पक्षों ने कोविड 19 महामारी से निपटने को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर उनके द्वारा उठाए जा रहे कदमों और चिकित्सा अनुसंधान में जारी सहयोग को लेकर भी चर्चा की.
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दोनों पक्षों ने जारी सहयोग में प्रगति की समीक्षा की, विशेष रूप से रक्षा एवं सुरक्षा, आतंकवाद-रोधी, साइबर सुरक्षा जैसे रणनीतिक क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा की गई.
उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने जल एवं कृषि, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, नवाचार और ऊर्जा के साथ ही व्यापार एवं पारस्परिक निवेश जैसे अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी सहयोग की समीक्षा की.