पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच पटना से बड़ी खबर सामने आई. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में छापेमारी हुई. इनकम टैक्स विभाग की टीम ने आठ लाख रुपये बरामद किए हैं.
इनकम टैक्स विभाग ने कांग्रेस मुख्यालय में नोटिस भी चस्पा कर दिया है. इसपर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार कांग्रेस प्रभारी देते हुए कहा कि शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि जब बीजेपी प्रत्याशी के भाई के घर से साढ़े 22 किलो सोना बरामद होता है तो कोई एजेंसी नहीं जाती है. वैसे भी जो रुपए गाड़ी से बरामद हुए हैं वो कंपाउंड से बाहर खड़ी थी.
शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि भाजपा और जदयू महागठबंधन से घबरा गई है. इसलिए इस तरह की कार्रवाई पर उतर आई है. वैसे हम इससे डरने वाले नहीं हैं और सहयोग करेंगे.
यह भी पढ़ें- बिहार : मुफ्त वैक्सीन के वादे पर छिड़ी 'जंग', चुनाव आयोग में शिकायत
गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को होना है. अधिकतर उपचुनाव तीन नवंबर को होंगे.