नई दिल्ली : आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को कश्मीर स्थित एक कारोबारी समूह के परिसरों पर छापेमारी कर 1.82 लाख रुपये नकद और 74 लाख रुपये के गहने जब्त किए. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने यह जानकारी दी.
बोर्ड ने कहा कि समूह रियल एस्टेट, निर्माण, होटल उद्योग, श्रीनगर में आवासीय और व्यावसायिक परिसरों को किराए पर देने इत्यादि का काम करता है.
बोर्ड ने कहा कि समूह के कुल 15 परिसरों की तलाशी ली गई.
पढ़ें-आयकर विभाग ने जयललिता की सहयोगी शशिकला की 2000 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की
समूह के श्रीनगर स्थित 14 और दिल्ली स्थित एक परिसर की तलाशी ली गई तथा 1.82 करोड़ रुपये नकद और 74 लाख रुपये के गहने बरामद किए गए.
सीबीडीटी की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया कि तलाशी के दौरान समूह द्वारा किए गए निवेश और नकद हस्तांतरण में 105 करोड़ रुपए के लेनदेन का खुलासा हुआ है.