इस्लामाबाद: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली ऐतिहासिक जीत पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पीएम मोदी को बधाई दी है.
इमरान खान ने ट्वीट करते हुए कहा, मैं प्रधानमंत्री मोदी और उनके सहयोगियों को चुनाव जीतने पर मुबारकबाद देता हूं. हम उनके साथ दक्षिण एशिया में शांति और समृद्धि के लिए काम करना चाहते हैं.
इससे पहले अप्रैल में खान ने कहा था कि उनका मानना है अगर भाजपा आम चुनाव जीतती है तो कश्मीर मुद्दे को सुलझाया जा सकता है.
पढ़ें- NDA की ऐतिहासिक जीत पर दुनियाभर से मिली बधाइयां, PM मोदी ने भी भेजे बधाई संदेश
बता दें कि फरवरी में पुलवामा में हुए सुरक्षा बलों पर आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच काफी तनाव बढ़ गया था.