ETV Bharat / bharat

जानें भगवान जगन्नाथ के अनुष्ठानों में तुलसी की पत्तियों का महत्व - तुलसी प्रेमी भगवान

भगवान जगन्नाथ को तुलसी प्रेमी भगवान का दर्जा प्राप्त है. भक्त भगवान को तुलसी की माला चढ़ाते हैं. तुलसी की पत्तियों से ही भगवान के आभूषण तैयार किए जाते हैं. भगवान के श्रृंगार से लेकर प्रसाद बनाने तक तुलसी की पत्तियों का उपयोग किया जाता है. जानें तुलसी की पत्तियों का भगवान की पूजा में क्या महत्व है.

rituals of lord jagannath
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 8:14 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 8:30 PM IST

भुवनेश्वर: हिन्दू समाज की मान्यताओं के अनुसार भगवान को तुलसी की पत्तियां बहुत पसंद हैं. इन पवित्र पत्तियों का भगवान की पूजा में अहम हिस्सा होता है. ओडिशा के पुरी के जगन्नाथ भगवान को भी तुलसी के पत्ते विशेष रूप से पसंद हैं. भगवान जगन्नाथ की पूजा में तुलसी की पत्तियां चढ़ाना आवश्यक होता है.

भगवान जगन्नाथ को सजाने के दौरान इन पत्तियों के उपयोग को देखा जा सकता है. उनके सिर पर पत्ते रखे जाते हैं और उसे महाप्रसाद (प्रसाद) में भी डाला जाता है. तुलसी की पत्तियों के बिना भगवान के किसी भी अनुष्ठान को पूरा नहीं किया जा सकता है. इसलिए भगवान जगन्नाथ को तुलसी प्रेमी भगवान का दर्जा प्राप्त है. इसी वजह से तुलसी की पत्तियों ने भगवान की भक्ति में एक विशेष स्थान प्राप्त कर लिया है.

देखें ईटीवी भारत की रिपोर्ट

तुलसी की पत्तियों के साथ-साथ इन पत्तों से बनी मालाएं भगवान जगन्नाथ को अर्पित की जाती हैं. तुलसी की पत्तियों के बिना पके हुए चावल (महाप्रसाद) को भगवान के सामने नहीं परोसा जा सकता है. यह पत्तियां सभी फूलों के आभूषणों का अनिवार्य हिस्सा होती हैं.

अनासरा गृह में नहीं चढ़ती पत्तियां
वहीं 'अनासरा गृह' (मंदिर में एकांत कक्ष जहां एक पखवाड़े तक उनका गुप्त उपचार किया जाता है) में रहने के दौरान भगवान जगन्नाथ को तुलसी की पत्तियां नहीं चढ़ाई जाती हैं. 'अनसार गृह' में 11 दिन बिताने के बाद उन्हें तुलसी की पत्तियां चढ़ाई जाती हैं.

कहां से आती हैं इतनी पत्तियां?
इतनी बड़ी मात्रा में तुलसी की पत्तियों की व्यवस्था करने के लिए मंदिर परिसर के अंदर एक बगीचा बनाया गया है. उसका नाम 'कोइली बैकुंठ निलाद्री उपबन' है. वहां से तुलसी की पत्तियों और उसके गुच्छों को रोज लाया जाता है. भगवान जगन्नाथ और अन्य देवताओं को यह पत्तियां भोग के रूप में चढ़ाई जाती हैं.

इतनी ज्यादा मात्रा में प्रयोग होने के कारण कई बार यहां तुलसी की पत्तियों की कमी हो जाती है. जिसे पूरा करने के लिए पत्तियों को शहर में स्थित अलग-अलग आश्रमों से लाया जाता है. जगन्नाथ बल्लाव मठ में तुलसी की पत्तियों के लिए एक विशेष उद्यान भी बनाया गया है और उस बगीचे की पत्तियों को मंदिर में चढ़ाया जाता है.

हर अनुष्ठान के लिए तुलसी की पत्तियां पवित्र त्रिमूर्ति (भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा) को चढ़ाई जाती हैं. यह पत्तियां मंदिर से संबंधित सभी त्योहारों के लिए भी आवश्यक हैं. भगवान जगन्नाथ के भक्त तुलसी की पत्तियों का सेवन करके तृप्त महसूस करते हैं.

पढ़ें- जगन्नाथ रथ यात्रा उत्सव पर छाए कोरोना संकट के बादल

भुवनेश्वर: हिन्दू समाज की मान्यताओं के अनुसार भगवान को तुलसी की पत्तियां बहुत पसंद हैं. इन पवित्र पत्तियों का भगवान की पूजा में अहम हिस्सा होता है. ओडिशा के पुरी के जगन्नाथ भगवान को भी तुलसी के पत्ते विशेष रूप से पसंद हैं. भगवान जगन्नाथ की पूजा में तुलसी की पत्तियां चढ़ाना आवश्यक होता है.

भगवान जगन्नाथ को सजाने के दौरान इन पत्तियों के उपयोग को देखा जा सकता है. उनके सिर पर पत्ते रखे जाते हैं और उसे महाप्रसाद (प्रसाद) में भी डाला जाता है. तुलसी की पत्तियों के बिना भगवान के किसी भी अनुष्ठान को पूरा नहीं किया जा सकता है. इसलिए भगवान जगन्नाथ को तुलसी प्रेमी भगवान का दर्जा प्राप्त है. इसी वजह से तुलसी की पत्तियों ने भगवान की भक्ति में एक विशेष स्थान प्राप्त कर लिया है.

देखें ईटीवी भारत की रिपोर्ट

तुलसी की पत्तियों के साथ-साथ इन पत्तों से बनी मालाएं भगवान जगन्नाथ को अर्पित की जाती हैं. तुलसी की पत्तियों के बिना पके हुए चावल (महाप्रसाद) को भगवान के सामने नहीं परोसा जा सकता है. यह पत्तियां सभी फूलों के आभूषणों का अनिवार्य हिस्सा होती हैं.

अनासरा गृह में नहीं चढ़ती पत्तियां
वहीं 'अनासरा गृह' (मंदिर में एकांत कक्ष जहां एक पखवाड़े तक उनका गुप्त उपचार किया जाता है) में रहने के दौरान भगवान जगन्नाथ को तुलसी की पत्तियां नहीं चढ़ाई जाती हैं. 'अनसार गृह' में 11 दिन बिताने के बाद उन्हें तुलसी की पत्तियां चढ़ाई जाती हैं.

कहां से आती हैं इतनी पत्तियां?
इतनी बड़ी मात्रा में तुलसी की पत्तियों की व्यवस्था करने के लिए मंदिर परिसर के अंदर एक बगीचा बनाया गया है. उसका नाम 'कोइली बैकुंठ निलाद्री उपबन' है. वहां से तुलसी की पत्तियों और उसके गुच्छों को रोज लाया जाता है. भगवान जगन्नाथ और अन्य देवताओं को यह पत्तियां भोग के रूप में चढ़ाई जाती हैं.

इतनी ज्यादा मात्रा में प्रयोग होने के कारण कई बार यहां तुलसी की पत्तियों की कमी हो जाती है. जिसे पूरा करने के लिए पत्तियों को शहर में स्थित अलग-अलग आश्रमों से लाया जाता है. जगन्नाथ बल्लाव मठ में तुलसी की पत्तियों के लिए एक विशेष उद्यान भी बनाया गया है और उस बगीचे की पत्तियों को मंदिर में चढ़ाया जाता है.

हर अनुष्ठान के लिए तुलसी की पत्तियां पवित्र त्रिमूर्ति (भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा) को चढ़ाई जाती हैं. यह पत्तियां मंदिर से संबंधित सभी त्योहारों के लिए भी आवश्यक हैं. भगवान जगन्नाथ के भक्त तुलसी की पत्तियों का सेवन करके तृप्त महसूस करते हैं.

पढ़ें- जगन्नाथ रथ यात्रा उत्सव पर छाए कोरोना संकट के बादल

Last Updated : Jun 11, 2020, 8:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.