मुंबई: मौसम विभाग ने महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिन भारी बारिश होने की संभावना है. मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में पिछली 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है.
मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश आज सुबह 6.30 बजे तक हुई है. मुंबई और नवी मुंबई में रिकार्ड बारिश दर्ज की गई है. बाकी जगहों पर सामान्य बारिश दर्ज की गई.
वहीं, आइएमडी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ने ट्वीट कर लिखा, 'आज और ज्यादा बारिश की संभावना है.'
मौसम विभाग ने बुलेटिन में जानकारी दी कि गुरुवार को 3 सेमी से ज्यादा बरसात दर्ज की गई. वहीं आने वाले 5 दिनो में पूरे महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है.
वहीं, मुंबई के कुछ हिस्सों में हो रही बारिश की वजह से भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है. इनमें सायन, माटुंगा, माहिम, अंधेरी, मलाड और दहीसार शामिल हैं.