कोलकाता : अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम (IMCT) ने सोमवार को पूर्वी मिदनापुर के मेचोग्राम के पास एक कोविड-19 अस्पताल (स्तर 3 और 4) का दौरा किया, जहां टीम ने कोविड-19 से निपटने के लिए अस्पताल में निवारक उपायों और दिशानिर्देशों की समीक्षा की.
इससे पहले, IMCT ने 25 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा को पत्र लिखकर , उनसे हावड़ा में स्पॉट विजिट पर अपना निरक्षण साझा किया और संगरोध केंद्रों और निगरानी क्षेत्रों के संबंधित मुद्दे उठाए.
सिन्हा को लिखे पत्र में, केंद्र सरकार के अतिरिक्त सचिव, IMCT प्रमुख अपूर्वा चंद्रा, ने व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) स्टॉक और व्यक्तियों के कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और संगरोध के बारे में पूछताछ की, जो दिल्ली के मरकज से लौटे थे.