चेन्नई : तमिलनाडु के मामल्लापुरम कॉव रिसॉर्ट में भारत और चीन के प्रतिनिधिमंडल स्तरीय बातचीत के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एक कलाप्रदर्शनी को देखा. इस दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गिफ्ट भी दिया. पीएम मोदी ने जिनपिंग को रेशम की एक खास साड़ी पेश की.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को रेशम की एक साड़ी तोहफे के तौर पर पेश की. इसमें शी जिनपिंग की तस्वीर बनी हुई थी. इस साड़ी को कोयंबटूर में तैयार किया गया था.
जानकारी के मुताबिक इस साड़ी को श्री रामलिंगा सौदांबिगई हैंडलूम वीवर्स कॉ-ओपरेटिव सोसाइटी द्वारा तैयार करवाया गया था.
शी ने भी पीएम मोदी को एक तोहफा पेश किया. इसमें मोदी को उनकी एक तस्वीर उन्होंने पेश की.
पढे़ं- रात्रि भोज में शी को परोसा गया था सांभर, रसम, कुरमा और हलवा
दोनों नेताओं ने हैंडलूम और कलाकृतियों की एक प्रदर्शनी को देखा. मोदी ने इस प्रदर्शनी के दौरान शी को भारत की कलाकृतियों के बारे में बताया.