ETV Bharat / bharat

फातिमा आत्महत्या केस : IIT मद्रास के दो छात्र भूख हड़ताल पर बैठे

आईआईटी मद्रास की छात्रा के आत्महत्या मामले में संस्थान के दो छात्र भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं. छात्रों ने आईआईटी प्रबंधन से संकाय सदस्यों के आचरण को लेकर आंतरिक जांच की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर...

भूख हड़ताल पर बैठे छात्र
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 10:18 PM IST

चेन्नई : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास की छात्रा फातिमा लतीफ के आत्महत्या मामले में संस्थान के दो छात्र सोमवार को अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं. उन्होंने शिक्षकों के आचरण की आंतरिक जांच की मांग की.

गौरलतब है कि मानविकी में प्रथम वर्ष की छात्रा फतिमा लतीफ ने गत नौ नवम्बर को छात्रावास के अपने कमरे में आत्महत्या कर ली थी. छात्रा के परिवार ने आईआईटी-मद्रास के संकाय के एक वरिष्ठ सदस्य पर फातिमा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. मामले की जांच केंद्रीय अपराध शाखा को सौंप दी गयी है.

इस बीच मानविकी के अंतिम वर्ष के छात्र अजहर मोइदीन और इसी विषय में पीएचडी कर रहे जस्टिन जोसेफ ने सोमवार को हाथ में तख्तियां लिए 'भूख हड़ताल' शुरू की और आंतरिक जांच, निष्पक्ष और बिना पूर्वाग्रह के जांच और शिकायत निवारण समिति का गठन करने की भी मांग की.

अजहर ने कहा, 'हमारी प्रमुख मांग संकाय सदस्य के आचरण की आंतरिक जांच करना है. फतिमा के परिवार ने भी आईआईटी के निदेशक को लिखे पत्र में संकाय सदस्यों के आचरण को लेकर आंतरिक जांच की मांग की है और हम उनकी मांगों का समर्थन कर रहे हैं. इसके साथ ही अन्य मांगें भी हैं.'

प्रबंधन के उन्हें बातचीत के लिए बुलाने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'हमें अभी जवाब मिला है और हम उसे देख रहे हैं.'

पढ़ें : आईआईटी छात्रा के पिता ने कहा - सभी दस्तावेज पुलिस को सौंप दिये

विपक्षी पार्टियों ने भी सरकार पर दबाव बढ़ाया है. छात्रा के पिता ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और राज्य पुलिस प्रमुख से मुलाकात भी की थी.

इस बीच, पुलिस से जुड़े सूत्रों ने संकेत दिया कि मामले में पूछताछ जारी है, लेकिन इस पर विस्तृत जानकारी नहीं दी.

चेन्नई : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास की छात्रा फातिमा लतीफ के आत्महत्या मामले में संस्थान के दो छात्र सोमवार को अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं. उन्होंने शिक्षकों के आचरण की आंतरिक जांच की मांग की.

गौरलतब है कि मानविकी में प्रथम वर्ष की छात्रा फतिमा लतीफ ने गत नौ नवम्बर को छात्रावास के अपने कमरे में आत्महत्या कर ली थी. छात्रा के परिवार ने आईआईटी-मद्रास के संकाय के एक वरिष्ठ सदस्य पर फातिमा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. मामले की जांच केंद्रीय अपराध शाखा को सौंप दी गयी है.

इस बीच मानविकी के अंतिम वर्ष के छात्र अजहर मोइदीन और इसी विषय में पीएचडी कर रहे जस्टिन जोसेफ ने सोमवार को हाथ में तख्तियां लिए 'भूख हड़ताल' शुरू की और आंतरिक जांच, निष्पक्ष और बिना पूर्वाग्रह के जांच और शिकायत निवारण समिति का गठन करने की भी मांग की.

अजहर ने कहा, 'हमारी प्रमुख मांग संकाय सदस्य के आचरण की आंतरिक जांच करना है. फतिमा के परिवार ने भी आईआईटी के निदेशक को लिखे पत्र में संकाय सदस्यों के आचरण को लेकर आंतरिक जांच की मांग की है और हम उनकी मांगों का समर्थन कर रहे हैं. इसके साथ ही अन्य मांगें भी हैं.'

प्रबंधन के उन्हें बातचीत के लिए बुलाने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'हमें अभी जवाब मिला है और हम उसे देख रहे हैं.'

पढ़ें : आईआईटी छात्रा के पिता ने कहा - सभी दस्तावेज पुलिस को सौंप दिये

विपक्षी पार्टियों ने भी सरकार पर दबाव बढ़ाया है. छात्रा के पिता ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और राज्य पुलिस प्रमुख से मुलाकात भी की थी.

इस बीच, पुलिस से जुड़े सूत्रों ने संकेत दिया कि मामले में पूछताछ जारी है, लेकिन इस पर विस्तृत जानकारी नहीं दी.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.