हैदराबाद : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ओपन विवि सितंबर 17, 2020 से छात्रों के लिए टर्म एंड एग्जाम शुरू करेगा. वेबसाइट पर जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, इग्नू टर्म एंड एग्जाम 2020 केवल अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए आयोजित किया जाएगा. अधिसूचना में आगे कहा गया है कि टर्म एंड एग्जामिनेशन और निर्देशों की विस्तृत सूची जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आगे की जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
खबरों के मुताबिक, पहले और दूसरे साल की टर्म-एंड परीक्षा दिसंबर 2020 में आयोजित की जाएगी. वहीं इग्नू टर्म एंड एग्जाम के एडमिट कार्ड सितंबर 2020 के पहले हफ्ते तक जारी कर दिए जाएंगे.
अधिसूचना इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट - ignou.ac.in पर उपलब्ध है. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से इग्नू की अधिसूचना भी देख सकते हैं.
http://ignou.ac.in/userfiles/notification%20exam31082020.pdf
इग्नू टर्म एंड एग्जामिनेशन अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्स, सर्टिफिकेट और पोस्टग्रेजुएट सर्टिफिकेट और डिप्लोमा पोस्टग्रेजुएट, डिप्लोमा प्रोग्राम 17 सितंबर, 2020 से आयोजित किए जाएंगे.
यह बताया गया है कि लगभग तीन लाख छात्र इग्नू के अंतिम वर्ष के टर्म एंड एग्जाम के लिए उपस्थित होंगे, जो देश के 900 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा.
इग्नू टीईई परीक्षा 2020 पहले जून में आयोजित होने वाली थी, जिसे देश भर में कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था. यूजीसी द्वारा निर्धारित यूजीसी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा आयोजित की जाएगी.
दी गई तारीखों के अनुसार, छात्रों के पंजीकरण और पुनः पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2020 थी.