मुंबई: एक इडली बेचने वाले व्यक्ति का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, लेकिन ये अच्छी या स्वादिष्ट इडली बनाने के लिए नहीं, बल्कि टॉयलेट के पानी का प्रयोग कर के इडली बनाने के लिए हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने पर फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने कार्रवाई की. इसके साथ ही ऐसे पानी का प्रयोग करने वालों के लिए एक सामूहिक चेतावनी जारी की है.
इसके साथ ही एफडीए लोगों को जागरूक करने में भी लगा है कि इस तरह का पानी प्ररषित हो सकता है, इसलिए इसके प्रयोग से बचें
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक इडली बेचने वाला, जिसका अपना इडली स्टॉल है, वो एक टॉयलेट के नल से पानी भर कर चटनी बना रहा है.
पढ़ें: अमित शाह ने संभाला गृह मंत्रालय का कामकाज
एफडीए के अधिकारी, शैलेश अधव का कहना है कि वीडियो हमारे संज्ञान में आया है. हम उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. साथ ही यदि कोई और मामला सामने आता है तो उस पर भी कर्रवाई होगी.
आगे एफडीए अधिकारी ने बताया कि जैसे ही ये आदमी पकड़ में आता है, इसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा. साथ ही ऐसा कोई सैंपल मिलता है तो उसे सीज कर लिया जाएगा. व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई होगी.
अधव ने आगे बताया कि पता लगाया जा रहा है कि यह वीडियो किस जगह बनाया गया है और किस समय. इसका पता लगाना भी बेहद जरूरी है.