दिल्ली : चीन से मंजूरी मिलने के बाद भारत से 26 फरवरी को एयर फोर्स का सबसे बड़ा विमान सी- 17 चीन के लिए रवाना होगा. इस विमान में भारत कोरोना वायरस से जूझ रहे चीन के लिए दवाइयां और चिकित्सा उपकरण भी भेजेगा.
यह विमान 27 फरवरी को चीन में फंसे करीब 120 भारतीयों को वापस लेकर आएगा दिल्ली लौटेगा. विमान गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस से उड़ान भरेगा और दिल्ली के हवाई अड्डे पर उतरेगा.
जहां चीन से आए नागरिकों की जांच की जाएगी और उन्हें 14 दिन के लिए विशेष चिकित्सा देख रेख में रखा जाएगा.