ETV Bharat / bharat

वायुसेना की गलती से मारे गए पायलट वीरता पदक से सम्मानित

author img

By

Published : Jan 26, 2020, 9:11 AM IST

Updated : Feb 18, 2020, 10:51 AM IST

एमआई17 वी5 हेलीकॉप्टरों के पायलटों स्क्वाड्रन लीडर निनाद मांडवगणे और स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ वशिष्ठ को मरणोपरांत वायुसेना पदक (वीरता) पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है. राष्ट्रपति ने वायुसेना के उपप्रमुख एयर मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा समेत छह शीर्ष वायुसेना अधिकारियों को परम विशिष्ट सेना पदक दिए जाने की मंजूरी दी. पढे़ं विस्तार से...

iaf-pilots-killed-in-friendly-fire-get-vayu-sena-medals
भारतीय वायुसेना के जवान

नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना की मिसाइल का गलती से शिकार बने एमआई17 वी5 हेलीकॉप्टरों के पायलटों - स्क्वाड्रन लीडर निनाद मांडवगणे और स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ वशिष्ठ को मरणोपरांत वायुसेना पदक (वीरता) पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है.

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि हेलीकॉप्टर के चालक दल के चार सदस्यों फ्लाइट इंजीनियर विशाल कुमार पांडे, सार्जेंट विक्रांत सहरावत, कॉर्पोरल दीपक पांडे एवं पंकज कुमार को भी मरणोपरांत मेंशन इंन डिस्पैचेज से सम्मानित किया गया है.

कमांड एवं नियंत्रण की असफलता की वजह से 27 फरवरी की सुबह कश्मीर के बडगाम में भारतीय वायुसेना की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल ने एमआई17 विमान को मार गिराया था.

यह घटना उस समय हुई थी जब पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए मोहम्मद के आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर पर भारतीय वायुसेना के हमले के एक दिन बाद नौशेरा में भारतीय एवं पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों में संघर्ष चल रहा था.

71वां गणतंत्र दिवस : लद्दाख में लहराया तिरंगा, राजपथ पर दिखेगी सैन्य शक्ति और संस्कृति की झलक

राष्ट्रपति ने वायुसेना के उपप्रमुख एयर मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा समेत छह शीर्ष वायुसेना अधिकारियों को परम विशिष्ट सेना पदक दिए जाने की मंजूरी दी.

निनाद मांडवगणे और सिद्धार्थ वशिष्ठ के अलावा विंग कमांडर दलेर सिंह बिलिन, विंग कमांडर राजेश अग्रवाल को भी वायु सेना (वीरता) पदक से सम्मानित किया गया है.

वायुसेना के मिग-27 विमान बनेंगे इतिहास, शुक्रवार को भरेगी अंतिम उड़ान

राष्ट्रपति ने भारतीय वायुसेना के नौ वरिष्ठ अधिकारियों को अति विशिष्ट सेवा पदक और 29 अधिकारियों को वायु सेना पदक प्रदान किए जाने को भी मंजूरी दी.

नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना की मिसाइल का गलती से शिकार बने एमआई17 वी5 हेलीकॉप्टरों के पायलटों - स्क्वाड्रन लीडर निनाद मांडवगणे और स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ वशिष्ठ को मरणोपरांत वायुसेना पदक (वीरता) पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है.

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि हेलीकॉप्टर के चालक दल के चार सदस्यों फ्लाइट इंजीनियर विशाल कुमार पांडे, सार्जेंट विक्रांत सहरावत, कॉर्पोरल दीपक पांडे एवं पंकज कुमार को भी मरणोपरांत मेंशन इंन डिस्पैचेज से सम्मानित किया गया है.

कमांड एवं नियंत्रण की असफलता की वजह से 27 फरवरी की सुबह कश्मीर के बडगाम में भारतीय वायुसेना की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल ने एमआई17 विमान को मार गिराया था.

यह घटना उस समय हुई थी जब पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए मोहम्मद के आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर पर भारतीय वायुसेना के हमले के एक दिन बाद नौशेरा में भारतीय एवं पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों में संघर्ष चल रहा था.

71वां गणतंत्र दिवस : लद्दाख में लहराया तिरंगा, राजपथ पर दिखेगी सैन्य शक्ति और संस्कृति की झलक

राष्ट्रपति ने वायुसेना के उपप्रमुख एयर मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा समेत छह शीर्ष वायुसेना अधिकारियों को परम विशिष्ट सेना पदक दिए जाने की मंजूरी दी.

निनाद मांडवगणे और सिद्धार्थ वशिष्ठ के अलावा विंग कमांडर दलेर सिंह बिलिन, विंग कमांडर राजेश अग्रवाल को भी वायु सेना (वीरता) पदक से सम्मानित किया गया है.

वायुसेना के मिग-27 विमान बनेंगे इतिहास, शुक्रवार को भरेगी अंतिम उड़ान

राष्ट्रपति ने भारतीय वायुसेना के नौ वरिष्ठ अधिकारियों को अति विशिष्ट सेवा पदक और 29 अधिकारियों को वायु सेना पदक प्रदान किए जाने को भी मंजूरी दी.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL119
DAY-LD ARMY-MEDAL
6 Army personnel awarded Shaurya Chakra, 2 IAF pilots killed in friendly fire get Vayu Sena medals
(Eds: changing slug)
         New Delhi, Jan 25 (PTI) President Ram Nath Kovind approved six Shaurya Chakras, 107 Sena Medals and four Vayu Sena medals for gallantry ahead of the 71st Republic Day, defence officials said on Saturday.
          He also approved, five Nao Sena Medals (gallantry), four Bar to Sena Medals (devotion to duty), 36 Sena Medals (devotion to duty), eight Nao Sena Medals (devotion to duty), one Bar to Vayu Sena Medal (devotion to duty) and 13 Vayu Sena Medals (devotion to duty).
          Naib Subedar Sombir, who laid down his life fighting terrorists in an operation in Jammu and Kashmir in February last year, was posthumously awarded the Shaurya Chakra, officials said.
          Besides Sombir, Lt. Col Jyoti Lama, Maj. Konjenbham Bijendra Singh, Naib Subedhar Narender Singh, Naik Naresh Kumar and Karmdeo Oraon were also the recipients of the award.
          Shaurya Chakra is awarded to the armed forces for displaying extraordinary gallantry.
          The President also approved Vayu-Sena Medal to Squadron Leaders Ninad Mandavgane and Siddharth Vashisht, pilots of the ill-fated Mi17 V5 helicopter brought down in a case of friendly fire in February last year.
          A surface-to-air missile of the Indian Air Force brought down the chopper in Kashmir's Budgam on the morning of February 27 following the failure of command and control.
          The incident took place in the midst of the Indian and Pakistani fighter jets being engaged in fierce aerial combat in Nowshera, a day after India's air strike on a Jaish-e-Mohammed terrorist training camp in Balakot in Pakistan.
          Sena Medal (gallantry) was also posthumously approved for Havildar Baljeet, Naik Sandeep, Naik Buta Singh, Naik Kuldeep Singh and Rifleman Anil Kumar Jaiswal.
          The President also approved 30 Param Vishisht Sena Medals (PVSM) for 30 top armed forces personnel, including Lt. Gen Ranbir Singh, the Commander of the Northern Army Command and Lt. Gen. Anil Chauhan, the Commander of the Army's Eastern Command.
          Lt. Gen S K Saini, the Vice Chief of the Army, G Ashok Kumar, the Vice Chief of the Navy and Harjit Singh Arora, the Vice Chief of the Air Force were also awarded PVSMs.
          Kovind also approved four Uttam Yudh Seva Meda (UYSM) to four top Army generals including Lt. Gen. Y K Joshi, who will soon take charge of the Northern Army Command.
          Twenty personnel from Army and Air Headquarters have been awarded Mention-in-Despatches' by the President, the officials said. PTI PR
RHL
01252342
NNNN
Last Updated : Feb 18, 2020, 10:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.