कोहिमा : नगालैंड की राजधानी से सटे दजुको घाटी में आज एकाएक आग लग गई, जिसके बाद भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टरों, पुलिस और वन विभाग की मदद से आग पर काबू पाया जा रहा है.
बता दें कि भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टरों ने आज कोहिमा के पास दजुको घाटी में आग को बुझाने के लिए बांबी बकेट संचालन फिर से शुरू किया है. इसके लिये चार एमआई -17 हेलीकॉप्टरों को कार्य के लिए दीमापुर और रंगपहाड़ में तैनात किया गया.
पढ़ें : 'डिजिटल इंडिया' में साइबर क्राइम एक बड़ी चुनौती, डट कर करें सामना
बताया जा रहा है कि दजुको घाटी क्षेत्र के जंगल में ये आग मंगलवार को लगी थी.