ETV Bharat / bharat

पाक का दो फाइटर प्लेन पुंछ सीमा पर मंडराया, सुरक्षा अलर्ट - बालाकोट

पाकिस्तान के दो लड़ाकू विमानों ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की, हालांकि वे सफल नहीं हो सके और भारतीय वायुसेना ने उन्हें खदेड़ कर भारतीय सीमा वापस भेज दिया.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Mar 13, 2019, 8:09 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने एक बार फिर नापाक हरकत की है. जानकारी के मुताबिक पुंछ सेक्टर में एलओसी पर पाकिस्तान के दो लड़ाकू विमान देखे गए. घटना मंगलवार रात की है. हालांकि, वायुसेना ने पाकिस्तानी विमानों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया.

खबरों के मुताबिक पाक विमानों ने भारतीय सीमा क्षेत्र के साउंड बैरियर को भी तोड़ने की कोशिश की. बता दें, 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट में की गई कार्रवाई के बाद पाक सेना बौखलाई हुई है और लगातार गोलीबारी कर रही है.

  • Indian air defence radars detected two Pakistani Air Force jets go supersonic 10KM from LoC (within their territory) in the Poonch sector, loud bangs heard last night in the area were due to sonic booms. All Indian air defences and radar systems are on high alert pic.twitter.com/PHmKAuPtvc

    — ANI (@ANI) March 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मंगलवार रात भी पाक ने लड़ाकू विमान को भारतीय सीमा में भेजने की कोशिश की. लेकिन भारतीय वायुसेना ने पाक विमानों के वापस भेज दिया.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने एक बार फिर नापाक हरकत की है. जानकारी के मुताबिक पुंछ सेक्टर में एलओसी पर पाकिस्तान के दो लड़ाकू विमान देखे गए. घटना मंगलवार रात की है. हालांकि, वायुसेना ने पाकिस्तानी विमानों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया.

खबरों के मुताबिक पाक विमानों ने भारतीय सीमा क्षेत्र के साउंड बैरियर को भी तोड़ने की कोशिश की. बता दें, 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट में की गई कार्रवाई के बाद पाक सेना बौखलाई हुई है और लगातार गोलीबारी कर रही है.

  • Indian air defence radars detected two Pakistani Air Force jets go supersonic 10KM from LoC (within their territory) in the Poonch sector, loud bangs heard last night in the area were due to sonic booms. All Indian air defences and radar systems are on high alert pic.twitter.com/PHmKAuPtvc

    — ANI (@ANI) March 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मंगलवार रात भी पाक ने लड़ाकू विमान को भारतीय सीमा में भेजने की कोशिश की. लेकिन भारतीय वायुसेना ने पाक विमानों के वापस भेज दिया.

Intro:Body:

पाक का दो फाइटर प्लेन पुंछ सीमा पर मंडराया, सुरक्षा अलर्ट

iaf detects 2 pakistani jets in poonch sector loc



श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने एक बार फिर नापाक हरकत की है. जानकारी के मुताबिक पुंछ सेक्टर में एलओसी पर पाकिस्तान के दो लड़ाकू विमान देखे गए. घटना मंगलवार रात की है. हालांकि, वायुसेना ने पाकिस्तानी विमानों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया.



खबरों के मुताबिक पाक विमानों ने भारतीय सीमा क्षेत्र के साउंड बैरियर को भी तोड़ने की कोशिश की. बता दें, 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट में की गई कार्रवाई के बाद पाक सेना बौखलाई हुई है और लगातार गोलीबारी कर रही है.



मंगलवार रात भी पाक ने लड़ाकू विमान को भारतीय सीमा में भेजने की कोशिश की. लेकिन भारतीय वायुसेना ने पाक विमानों के वापस भेज दिया.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.