हैदराबाद : तेलंगाना के हैदराबाद में मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण जलजमाव हो गया है, जिससे यातायात पर भी बुरा असर पड़ा है.
भारी बारिश के कारण एलबी नगर, मंसूराबाद, नागोल, वनस्थलीपुरम, बीएन रेड्डी नगर, हयात नगर, पेद्दा अंबर पेट इलाकों में घुटने तक पानी भर गया है.
कोटि, बेगम बाजार, नामपल्ली, बशीरबाग, नारायणगुडा और अन्य जगहों पर सड़कें बंद हो गईं हैं.
बारिश के कारण गोलनाका के नए पुल पर भी भारी जाम लग गया है. यहां वाहनों की लंबी कतार लग गई है. इसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने मुसरम बाग पुल पर यातायात पर प्रतिबंध लगा दिया है. उप्पल में भी वारंगल नेशनल हाईवे पर पानी भर गया है, जिससे आवागमन बाधित हो गया है.
मल्लापुर डिवीजन में बारिश हुई है. इससे ब्रह्मपुरी कॉलोनी, ग्रीन हिल्स कॉलोनी और मारीगुड़ा कॉलोनी की सड़कों पर पानी भर गया है.
शमशाबाद और मलकाजगिरी में भी गरज के साथ बारिश हो रही है. बारिश से टोली चौकी-बृंदावन कॉलोनी, शेखपेटा रोड पर यातायात बाधित हो गया है.
पढ़ें :- हैदराबाद में भारी बारिश, लोगों से बाहर नहीं निकलने की अपील
पुरानी बस्ती बाबानगर में भी जलभराव हो गया है. बालापुर तालाब का पानी सड़कों पर आ गया है.
जीएचएमसी ने निचले इलाकों में बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया है. आपदा प्रबंधन के निदेशक विश्वजीत ने आपातकालीन टीमों को भी सतर्क कर दिया है.