ETV Bharat / bharat

हैदराबाद : 'स्त्री' कार्यक्रम से घरेलू हिंसा की पीड़ित महिलाओं को मिलेगी मदद - program STREE

हैदराबाद सिटी पुलिस के साथ मिलकर सिटी सिक्योरिटी काउंसिल (HCSC) ने एक कार्यक्रम स्त्री की शुरुआत की. यह घरेलू हिंसा और दुर्व्यवहार से गुजर रही महिलाओं का समर्थन और सशक्तिकरण करेगा. पढे़ं विस्तार से....

hyderabad-city-police-is-launched-a-program-stree
स्त्री कार्यक्रम
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 2:27 PM IST

हैदराबाद : हैदराबाद सिटी सिक्योरिटी काउंसिल (एचसीएससी) ने पुलिस के साथ मिलकर एक कार्यक्रम स्त्री का शुभारंभ किया. यह कार्यक्रम घरेलू हिंसा और दुर्व्यवहार से गुजर रही महिलाओं के समर्थन और उन्हें सशक्त बनाने के लिए आयोजित किया गया.

कार्यक्रम का आयोजन हैदराबाद स्थित तारामती बारादरी रामदेव गुडा इब्राहिम बाग में गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली और पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार की उपस्थिति में किया गया.

इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की थीम इच फॉर इक्वल (EachforEqual) थी. यह कार्यक्रम महिला सशक्तीकरण के लिए आयोजित किया गया और इस कार्यक्रम का मकसद महिलाओं को मजबूत और सशक्त बनाना है. स्त्री शब्द सम्मान के साथ जीना, समानता और महिला सशक्तिकरण को दर्शाती है.

एक ऐसा समाज जहां महिला आदर सम्मान के साथ जी सकें

कार्यक्रम का उद्देश्य

  • एक ऐसा मंच जहां अलग-अलग समुदाय और क्षेत्र की महिलाएं एक साथ मंच साझा करें.
  • महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के मुद्दों को लेकर सामूहिक बातचीत
  • महिलाओं को उनके अधिकार, कानून और तमाम तरह की जागरूकता पैदा करना.
  • महिलाओं पर हो रही हिंसा को लेकर जागरूकता
  • ऐसे मुद्दों की पहचान करना जो महिलाओं की सुरक्षा, समानता और सम्मान को प्रभावित करते हैं
  • महिलाओं के नेतृत्व को विकसित करना.
  • महिलाओं की सुरक्षा, समानता और सशक्तिकरण सुनिश्चित करने के लिए साथ मिलकर काम करना.

पढे़ं : करौलीः 'स्त्री स्वाभिमान अभियान' के तहत महिलाओं को बांटे गए सेनेटरी पैड

रणनीतियां

  • महिलाओं को एकत्रित करके पुलिस स्टेशन की सीमा पर स्त्री समूहों का गठन
  • साबला - साबला शक्ति (स्वयंसेवकों के समूह) प्रत्येक स्त्री समूह में से एक वालंटियर तैयार करना.
  • सभा, कार्यशाला और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से साबला शक्ति समूहों का विकास करना.
  • महिलाओं से संबंधित अधिनियमों, उपलब्ध प्रावधानों और मौजूदा सहायता प्रणालियों पर साबला शक्ति सदस्यों के बीच जागरूकता पैदा करना.
  • समुदाय में एसटीआरईई समूह के सदस्यों और अन्य लोगों के लिए सूचना और ज्ञान का प्रसार करना.
  • स्त्री और साबला शक्ति समूहों के सदस्यों के बीच सशक्तिकरण की प्रक्रिया को सुगम बनाना.
    गतिविधियां
  • पीएस स्तर पर पहचाने जाने वाले स्वयंसेवकों द्वारा स्त्री समूहों का गठन
  • स्त्री समूह की क्षमता निर्माण कार्यक्रम
  • स्त्री समूह पर पीएस कर्मचारियों का इनपुट सत्र
  • सामुदायिक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम
  • स्त्री समूहों में से साबला की पहचान
  • पीएस स्तर पर साबला शाक्ति समूहों का गठन
  • साबला समूहों के लिए बैठक और प्रशिक्षण कार्यक्रम
  • साबला शक्ति समूहों के विकास के लिए वर्कशॉप खोलना

हैदराबाद : हैदराबाद सिटी सिक्योरिटी काउंसिल (एचसीएससी) ने पुलिस के साथ मिलकर एक कार्यक्रम स्त्री का शुभारंभ किया. यह कार्यक्रम घरेलू हिंसा और दुर्व्यवहार से गुजर रही महिलाओं के समर्थन और उन्हें सशक्त बनाने के लिए आयोजित किया गया.

कार्यक्रम का आयोजन हैदराबाद स्थित तारामती बारादरी रामदेव गुडा इब्राहिम बाग में गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली और पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार की उपस्थिति में किया गया.

इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की थीम इच फॉर इक्वल (EachforEqual) थी. यह कार्यक्रम महिला सशक्तीकरण के लिए आयोजित किया गया और इस कार्यक्रम का मकसद महिलाओं को मजबूत और सशक्त बनाना है. स्त्री शब्द सम्मान के साथ जीना, समानता और महिला सशक्तिकरण को दर्शाती है.

एक ऐसा समाज जहां महिला आदर सम्मान के साथ जी सकें

कार्यक्रम का उद्देश्य

  • एक ऐसा मंच जहां अलग-अलग समुदाय और क्षेत्र की महिलाएं एक साथ मंच साझा करें.
  • महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के मुद्दों को लेकर सामूहिक बातचीत
  • महिलाओं को उनके अधिकार, कानून और तमाम तरह की जागरूकता पैदा करना.
  • महिलाओं पर हो रही हिंसा को लेकर जागरूकता
  • ऐसे मुद्दों की पहचान करना जो महिलाओं की सुरक्षा, समानता और सम्मान को प्रभावित करते हैं
  • महिलाओं के नेतृत्व को विकसित करना.
  • महिलाओं की सुरक्षा, समानता और सशक्तिकरण सुनिश्चित करने के लिए साथ मिलकर काम करना.

पढे़ं : करौलीः 'स्त्री स्वाभिमान अभियान' के तहत महिलाओं को बांटे गए सेनेटरी पैड

रणनीतियां

  • महिलाओं को एकत्रित करके पुलिस स्टेशन की सीमा पर स्त्री समूहों का गठन
  • साबला - साबला शक्ति (स्वयंसेवकों के समूह) प्रत्येक स्त्री समूह में से एक वालंटियर तैयार करना.
  • सभा, कार्यशाला और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से साबला शक्ति समूहों का विकास करना.
  • महिलाओं से संबंधित अधिनियमों, उपलब्ध प्रावधानों और मौजूदा सहायता प्रणालियों पर साबला शक्ति सदस्यों के बीच जागरूकता पैदा करना.
  • समुदाय में एसटीआरईई समूह के सदस्यों और अन्य लोगों के लिए सूचना और ज्ञान का प्रसार करना.
  • स्त्री और साबला शक्ति समूहों के सदस्यों के बीच सशक्तिकरण की प्रक्रिया को सुगम बनाना.
    गतिविधियां
  • पीएस स्तर पर पहचाने जाने वाले स्वयंसेवकों द्वारा स्त्री समूहों का गठन
  • स्त्री समूह की क्षमता निर्माण कार्यक्रम
  • स्त्री समूह पर पीएस कर्मचारियों का इनपुट सत्र
  • सामुदायिक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम
  • स्त्री समूहों में से साबला की पहचान
  • पीएस स्तर पर साबला शाक्ति समूहों का गठन
  • साबला समूहों के लिए बैठक और प्रशिक्षण कार्यक्रम
  • साबला शक्ति समूहों के विकास के लिए वर्कशॉप खोलना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.