ETV Bharat / bharat

सुरक्षा एजेंसियों ने घाटी में 100 अधिक नेताओं को गिरफ्तार किए - Sajjad Lone

जम्मू काश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाये जाने के कारण घाटी में धारा 144 लागू था. इसके बावजूद भी घाटी में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए सुरक्षा एजेंसियों 100 से अधिक नेताओ को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर....

महबूबा मुफ्ती , उमर अब्दुल्ला (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 6:43 AM IST

जम्मूःअनुच्छेद 370 हटाने को लेकर कश्मीर घाटी में धारा 144 लागू है जिसके चलते संचार-व्यवस्था ठप्प है और तमाम प्रतिबंधों के बीच सुरक्षा एजेंसियों ने राजनेताओं, कार्यकर्ताओं समेत 100 से अधिक लोगों को शांति के लिए खतरा होने का हवाला देते हुए गिरफ्तार किया है. क्योंकि ये सभी घाटी में शांति व्यवस्था के लिए खतरा प्रतीत हो रहे थे.

जम्मू-कश्मीर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 100 से अधिक राजनेताओं और कार्यकर्ताओं को अभी तक घाटी में गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, उन्होंने गिरफ्तारी के संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी.

पढ़ेंःसुषमा स्वराज ने यूएन के महासभा में पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला रविवार रात से नजरबंद थे. उन्हें राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति के लिए खतरा बताते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया गया था.

उन्होंने बताया कि ‘जम्मू-कश्मीर पीपल्स कॉन्फ्रेंस’ के नेता सज्जाद लोन और इमरान अंसारी को भी गिरफ्तार किया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि नेताओं को उनके गुप्कर निवास से कुछ मीटर की दूरी पर हरि निवास में रखा गया है.

उन्होंने बताया कि कश्मीर घाटी में उनकी गतिविधियों से शांति एवं सौहार्द में खलल पैदा होने के डर के चलते मजिस्ट्रेट ने उनकी गिरफ्तारी के आदेश दिए थे.

मोदी सरकार के जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने और राज्य को दो केन्द्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांटने की घोषणा होने के बाद इन नेताओं को गिरफ्तार किया गया.

जम्मूःअनुच्छेद 370 हटाने को लेकर कश्मीर घाटी में धारा 144 लागू है जिसके चलते संचार-व्यवस्था ठप्प है और तमाम प्रतिबंधों के बीच सुरक्षा एजेंसियों ने राजनेताओं, कार्यकर्ताओं समेत 100 से अधिक लोगों को शांति के लिए खतरा होने का हवाला देते हुए गिरफ्तार किया है. क्योंकि ये सभी घाटी में शांति व्यवस्था के लिए खतरा प्रतीत हो रहे थे.

जम्मू-कश्मीर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 100 से अधिक राजनेताओं और कार्यकर्ताओं को अभी तक घाटी में गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, उन्होंने गिरफ्तारी के संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी.

पढ़ेंःसुषमा स्वराज ने यूएन के महासभा में पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला रविवार रात से नजरबंद थे. उन्हें राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति के लिए खतरा बताते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया गया था.

उन्होंने बताया कि ‘जम्मू-कश्मीर पीपल्स कॉन्फ्रेंस’ के नेता सज्जाद लोन और इमरान अंसारी को भी गिरफ्तार किया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि नेताओं को उनके गुप्कर निवास से कुछ मीटर की दूरी पर हरि निवास में रखा गया है.

उन्होंने बताया कि कश्मीर घाटी में उनकी गतिविधियों से शांति एवं सौहार्द में खलल पैदा होने के डर के चलते मजिस्ट्रेट ने उनकी गिरफ्तारी के आदेश दिए थे.

मोदी सरकार के जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने और राज्य को दो केन्द्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांटने की घोषणा होने के बाद इन नेताओं को गिरफ्तार किया गया.

ZCZC
PRI GEN NAT
.JAMMU DEL24
JK-ARRESTS
Over 100, including political leaders, arrested in Kashmir: Officials
         Jammu, Aug 7 (PTI) Amid a communication shutdown and other restrictions, security agencies have arrested over 100 people, including political leaders and activists, as they were considered a threat to peace and tranquillity in the Kashmir valley, officials said on Wednesday.
         "Over 100 political leaders and activists have been arrested in the valley so far," a senior official of the Jammu and Kashmir administration said.
         He, however, did not give the details of those arrested.
         Former Jammu and Kashmir chief ministers Mehbooba Mufti and Omar Abdullah, who were under house arrest since Sunday night, were placed under arrest on Monday night as they were considered a threat to the law-and-order situation in the state, officials said.
         Jammu and Kashmir People's Conference leaders Sajjad Lone and Imran Ansari were also arrested, they added.
         The arrested leaders were lodged at Hari Niwas, metres away from their Gupkar residences, the officials said.
         The orders of their arrest were issued by the magistrates concerned in view of their activities to disturb peace and tranquillity in the Kashmir valley, they added.
         The arrests came hours after the Centre announced abrogation of the provisions of Article 370 of the Constitution, which granted special status to Jammu and Kashmir, and proposed bifurcation of the state into two Union territories -- Jammu and Kashmir and Ladakh. PTI AB
RC
08071228
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.