गुरुग्राम : हरियाण के गुरुग्राम स्थित फोर्टिस अस्पताल में अब रोबोट डॉक्टर्स की मदद कर रहा है. गुरुग्राम की एक कंपनी ने ह्यूमनॉइड रोबोट बनाया है. जो डॉक्टर्स को संक्रमण से बचाने के लिए मरीजों और डॉक्टरों के बीच पुल का काम कर रहा है.
92 सेंटीमीटर ऊंचा ह्यूमनॉइड रोबोट, अस्पतालों में काम करने के लिए डिजाइन किया गया है. इस रोबोट की खास बात ये है की ये इस समय फैले कोरोना महामारी में डॉक्टरों के बहुत काम आ रहा है. दरअसल ये रोबोट बिना डॉक्टर के मरीज के पास जाए इलाज करने में मदद करता है. ये वीडियो कॉल के जरिए मरीज और डॉक्टर को कनेक्ट करता है. जहां मरीज अपनी बात डॉक्टरों को बताते हैं.
कैसे काम करता है रोबोट?
रोबोट को वाईफाई के जरिए एक एप से जोड़ा गया है. इस एप के जरिए ही रोबोट को कंट्रोल किया जाता है. डॉक्टर या फिर कोई भी मेडिकल स्टाफ इस एप के जरिए रोबोट को कमांड देते हैं. कमांड के मुताबिक रोबोट बिना किसी की मदद लिए सीधा उस मरीज के कमरे में जाता है. जिसके बाद या तो वो मरीज को उसकी दवाई देता है या फिर वीडियो कॉल के जरिए डॉक्टर से बात कराता है.
इस रोबोट को फंक्शनिंग कुछ ऐसे की गई है कि इसे कहीं से भी कंट्रोल लिया जा सकता है. वहीं इस रोबोट की खास बात ये है की इसमें लगे कैमरे से ये वीडियो कॉल और रिकॉर्डिंग सिर्फ दिन में ही नहीं बल्कि रात में भी कर सकता है. इसके अलावा इसके हाथ में ट्रे लगा कर मरीजों तक दवाई भी दी जा सकती है. ये रोबोट चार्ज होने के बाद 7 से 8 घंटे तक लगातार काम कर सकता है और इसकी कीमत 6 लाख 50 हजार रूपये है.
ये भी पढ़िए: कोरोना: कुछ ऐसे वर्दी के फर्ज के साथ घर की जिम्मेदारियों को निभा रहे हैं DGP मनोज यादव
जानिए क्या है रोबोट में खास
- 92 सेंटीमीटर ऊंचा और 10 किलो है ह्यूमनॉइड रोबोट का वजन.
- चार्ज करने के बाद 8 घंटे तक कर सकता है काम.
- रोबोट में तीन 13 मेगापिक्सल एचडी कैमरा लगे हैं, जिसमें एक नाइट विजन और 3डी कैमरा हैं.
- रोबोट 360 डिग्री घूम सकता है.
- रोबोट के ऊपर 10.1 इंच का डिस्प्ले है.
- वाईफाई के जरिए रोबोट को कंट्रोल किया जा सकता है.
- डिस्प्ले के जरिए डॉक्टर मरीज से वीडियो या ऑडियो कॉल पर बात कर सकते हैं.