हैदराबाद : देश-विदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. कृषि बिल के विरोध में किसान ने खाया जहर, हालत गंभीर
कृषि सुधार के साथ सरकार ने जो विधेयक पेश किए हैं, उनका किसान विरोध कर रहे हैं. इसी क्रम में एक किसान ने जहर खा लिया है. उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
2. पीएम मोदी बिहार में कोसी रेल महासेतु का कर रहे उद्घाटन
पिछले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री ने बिहार में दर्जन भर से अधिक परियोजनाओं का सौगात दिया है. बिहार में अक्टूबर-नवम्बर में विधानसभा के चुनाव होने हैं. निर्वाचन आयोग कभी भी राज्य में चुनाव की घोषणा कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक अभी तक मोदी ने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास किया है उनकी लागत लगभग 16,000 करोड़ रुपये होगी.
3. हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा मंजूर, तोमर को मिली जिम्मेदारी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. साथ ही खाद्य संस्करण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दे दिया है.
4. मोदी सरकार पर राहुल का हमला, पूछा- कोरोना वॉरियर्स का अपमान क्यों ?
कोरोना वॉरियर्स के आंकड़ों की कथित अनुपलब्धता पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने पूछा है कि सरकार कोरोना वॉरियर्स का अपमान क्यों कर रही है ?
5. चीन ने किया स्वीकार, गलवान हिंसा में मारे गए थे उनके सैनिक
ग्लोबल टाइम्स ने आखिरकार स्वीकार कर लिया कि गलवान झड़प में चीनी सैनिक भी मारे गए थे. यह उसकी पहली स्वीकारोक्ति है. अब तक चीन ने इसे स्वीकार नहीं किया था. पश्चिमी मीडिया के अनुसार 40 से अधिक चीनी सैनिक मारे गए थे.
6. अहमदाबाद : मानव तस्करी के चंगुल से बिहार के 32 बच्चों को बचाया गया
सीआईडी और रेलवे द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में 13 से 17 वर्ष की आयु के बिहार के 32 बच्चों को बचाया गया. इन बच्चों को अजीमाबाद एक्सप्रेस से बचाया गया.
7. 24 घंटे में 96,424 मामले और 1,174 मौतें
भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 52 लाख पार हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 96,424 मामले और 1,174 मौतें हुई है.
8. ट्रंप ने दी पीएम को जन्मदिन की बधाई, बोलें- मोदी हैं 'महान नेता'
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने इस ट्वीट में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम की एक तस्वीर भी पीएम मोदी के साथ साझा की.
9. सुशांत केस : ड्रग्स मामले में एनसीबी ने राहिल विश्राम को किया गिरफ्तार
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. इस छापेमारी के दौरान टीम कई ड्रग पेडलर्स और उनके रैकेट का भी खुलासा कर रही है. टीम ने ऐसे ही एक पेडलर रहिल विश्राम को मुंबई से गिरफ्तार किया है.
10. राजस्थान में 17 साल बाद अपने बिछड़े परिवार से मिले सतीश
मानसिक रूप से अस्वस्थ सतीश 17 साल पहले अपने परिवार से बिछड़ गया था. जो गुरुवार को अपने परिवार वालों को एक सामाजिक संस्था की मदद से फिर से मिल गया. सतीश से मिलकर उसकी पत्नी और बेटे खुश हैं. सतीश इतने सालों से चूरू के सरदारशहर में होटलों पर काम करता था जिसके बदले में होटल वाले उसे खाना देते थे.