तिरुवनंतपुरम : भगवान अयप्पा मंदिर में शुभ मकरविलक्कु की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली. हर साल होने वाले इस उत्सव का आयोजन सबरीमाला भगवान अयप्पा मंदिर में किया जाता है. इस दौरान मकर ज्योति की एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पूरे स्थान को घेर लिया. साथ ही पूरे समय में भगवान अयप्पा के जप से पूरा मंदिर गूंज उठा.
शाम को 'गहनराधना' के बाद मंदिर खोला गया, जिसमें भगवान अयप्पा की मूर्ति पवित्र आभूषण 'थिरुवभरणम' के साथ दान की गई, जिसे 06.35 मिनट तक सनिदानम पहुंचाया गया.
मंदिर के कार्यकारी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद की अगुवाई में एक दल ने तेरुवाभरणम से जुलूस निकाला, जुलूस में सम्मिलित लोग पहले दिन तीर्थस्थल सर्वमूर्ति में रुके.
उसके बाद उन्हें पंडालम महल से लाए गए थे, जहां किंवदंती के अनुसार, भगवान अयप्पा ने अपना बचपन बिताया था. बाद में, राज्य के देवस्वोम मंत्री, टीडीबी के अध्यक्ष और विशेष आयुक्त के साथ पवित्र गहना बॉक्स टीम को सौंप दिया गया और उन्हें सानिधनम लाया गया.
भीड़ प्रबंधन के लिए और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मंदिर के आसपास पुलिस, एनडीआरएफ और रैपिड रिस्पांस फोर्स के कर्मियों को तैनात किया गया था.