ETV Bharat / bharat

गोवा के ई-कचरे में सबसे ज्यादा घरेलू उपकरण : शोध - majority of waste in goa

गोवा में पैदा होने वाले कुल ई कचरे का लमसम 85 फीसदी घरेलू कचरा है. ये कचरा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के इस्तेमाल से बढ़ा है.

कचरा.
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 8:01 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 11:47 PM IST

पणजी: गोवा में पैदा होने वाले कुल ई-कचरे का करीब 85 फीसदी हिस्सा घरेलू कचरे का है, जैसे कि एयर कंडीशनर, रेफ्रीजरेटर, टीवी और कंप्यूटर. गोवा कचरा प्रबंधन निगम (जीडब्ल्यूएमसी) के शोध में यह पता चला है.

शोध के मुताबिक खर्च करने योग्य आय और खरीदारी की सुगमता का परिणाम यह हुआ है कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल बहुत बढ़ गया है. यही वजह है कि तटीय राज्य में ई-कचरा भी बहुत बढ़ गया है.

पर्यटकों के बीच लोकप्रिय उत्तरी गोवा जिले के बारदेज तालुका और दक्षिण गोवा जिले के सोलसेट तालुका में इस तरह के ई-कचरे की मात्रा काफी अधिक है. शोध के मुताबिक इस तरह के कचरे के संग्रह, भंडारण और पुनर्चक्रण की कोई प्रचलित व्यवस्था नहीं है.

पढ़ें : केवड़िया में बोले PM मोदी- J-K और लद्दाख के लोगों ने 70 साल तक भेदभाव का सामना किया

राज्य में होने वाले ई-कचरे में एसी जैसे घरेलू उपकरणों की हिस्सेदारी 23 फीसदी है, इसके बाद 20 फीसदी के साथ फ्रिज और 14 फीसदी के साथ वॉशिंग मशीन है.

इस कचरे में व्यक्तिगत उपकरण जैसे कि टीवी सेट 12 फीसदी, कंप्यूटर 10 फीसदी, लैपटॉप पांच फीसदी और मोबाइल तीन फीसदी है.

पणजी: गोवा में पैदा होने वाले कुल ई-कचरे का करीब 85 फीसदी हिस्सा घरेलू कचरे का है, जैसे कि एयर कंडीशनर, रेफ्रीजरेटर, टीवी और कंप्यूटर. गोवा कचरा प्रबंधन निगम (जीडब्ल्यूएमसी) के शोध में यह पता चला है.

शोध के मुताबिक खर्च करने योग्य आय और खरीदारी की सुगमता का परिणाम यह हुआ है कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल बहुत बढ़ गया है. यही वजह है कि तटीय राज्य में ई-कचरा भी बहुत बढ़ गया है.

पर्यटकों के बीच लोकप्रिय उत्तरी गोवा जिले के बारदेज तालुका और दक्षिण गोवा जिले के सोलसेट तालुका में इस तरह के ई-कचरे की मात्रा काफी अधिक है. शोध के मुताबिक इस तरह के कचरे के संग्रह, भंडारण और पुनर्चक्रण की कोई प्रचलित व्यवस्था नहीं है.

पढ़ें : केवड़िया में बोले PM मोदी- J-K और लद्दाख के लोगों ने 70 साल तक भेदभाव का सामना किया

राज्य में होने वाले ई-कचरे में एसी जैसे घरेलू उपकरणों की हिस्सेदारी 23 फीसदी है, इसके बाद 20 फीसदी के साथ फ्रिज और 14 फीसदी के साथ वॉशिंग मशीन है.

इस कचरे में व्यक्तिगत उपकरण जैसे कि टीवी सेट 12 फीसदी, कंप्यूटर 10 फीसदी, लैपटॉप पांच फीसदी और मोबाइल तीन फीसदी है.

Intro:Body:

 Print



पीटीआई-भाषा संवाददाता 13:31 HRS IST




             
  • गोवा के ई-कचरे में सबसे ज्यादा घरेलू उपकरण : शोध



पणजी, 17 सितंबर (भाषा) गोवा में पैदा होने वाले कुल ई-कचरे का करीब 85 फीसदी हिस्सा घरेलू कचरे का है जैसे कि एयर कंडीशनर, रेफ्रीजरेटर, टीवी और कंप्यूटर।



गोवा कचरा प्रबंधन निगम (जीडब्ल्यूएमसी) के शोध में यह पता चला है।



शोध के मुताबिक खर्च करने योग्य आय और खरीदारी की सुगमता का परिणाम यह हुआ है कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल बहुत बढ़ गया है। यही वजह है कि तटीय राज्य में ई-कचरा भी बहुत बढ़ गया है।



पर्यटकों के बीच लोकप्रिय उत्तरी गोवा जिले के बारदेज तालुका और दक्षिण गोवा जिले के सोलसेट तालुका में इस तरह के ई-कचरे की मात्रा काफी अधिक है। शोध के मुताबिक इस तरह के कचरे के संग्रह, भंडारण और पुनर्चक्रण की कोई प्रचलित व्यवस्था नहीं है।



राज्य में होने वाले ई-कचरे में एसी जैसे घरेलू उपकरणों की हिस्सेदारी 23 फीसदी है, इसके बाद 20 फीसदी के साथ फ्रिज और 14 फीसदी के साथ वॉशिंग मशीन है।



इस कचरे में व्यक्तिगत उपकरण जैसे कि टीवी सेट 12 फीसदी, कंप्यूटर 10 फीसदी, लैपटॉप पांच फीसदी और मोबाइल तीन फीसदी है।


Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 11:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.