ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी से मिले रिटायर्ड ले.जन. हुड्डा, राष्ट्रीय सुरक्षा पर सौंपी रिपोर्ट

2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) डीएस हुड्डा की अध्यक्षता में एक समिति ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक रिपोर्ट तैयार की. हुड्डा ने इस रिपोर्ट को आज राहुल गांधी को सौंप दिया.

राहुल गांधी और ले.जन. हुड्डा
author img

By

Published : Mar 31, 2019, 10:49 PM IST

नई दिल्ली: लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) डीएस हुड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक रिपोर्ट सौंपी है. कांग्रेस अध्यक्ष ने एक महीने पहले ही उन्हें एक दृष्टि-पत्र सौंपने को कहा था.

हुड्डा साल 2016 में पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में आतंकियों के लॉन्च पैड पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक के मुख्य रणनीतिकार रहे हैं. उन्होंने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से भेंट की.

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद हुड्डा ने कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष ने मेरी अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक कार्यबल गठित किया था. मैंने राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति दस्तावेज तैयार किया और आज इसे उन्हें सौंप दिया.'

rahul gandhi tweet
राहुल गांधी का टवी्ट

रविवार को गांधी ने ट्वीट करते हुए बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) डीएस हुड्डा और उनके दल ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक व्यापक रिपोर्ट तैयार की है. उन्होंने आज मुझे ये रिपोर्ट सौंपी. राहुल ने कहा कि इस विस्तृत रिपोर्ट पर पहले कांग्रेस पार्टी के अंदर चर्चा और बहस की जाएगी.

पढ़ें-PM मोदी- बालाकोट मैंने नहीं, देश के जवानों ने किया

कांग्रेस पार्टी द्वारा बनाई गई समिति ने हुड्डा की अध्यक्षता में रिपोर्ट तैयार की. समिति ने रिपोर्ट तैयार करने के लिए विशेषज्ञों के एक चयनित समूह से परामर्श भी किया. कांग्रेस अध्यक्ष ने हुड्डा और उनके दल को इस प्रयास के लिये धन्यवाद किया.

बता दें कि हुड्डा उत्तरी सैन्य कमान के पूर्व कमांडर भी रह चुके हैं. राहुल गांधी ने फरवरी में उन्हें देश के लिये दृष्टि पत्र तैयार करने के लिये 'राष्ट्रीय सुरक्षा पर कार्य बल' का प्रमुख बनाया था.

उन्होंने यह भी कहा था कि सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता के बारे में प्रारंभिक उत्साह स्वाभाविक था लेकिन सैन्य अभियान के आसपास प्रचार का निरंतर करना अनुचित था.

नई दिल्ली: लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) डीएस हुड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक रिपोर्ट सौंपी है. कांग्रेस अध्यक्ष ने एक महीने पहले ही उन्हें एक दृष्टि-पत्र सौंपने को कहा था.

हुड्डा साल 2016 में पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में आतंकियों के लॉन्च पैड पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक के मुख्य रणनीतिकार रहे हैं. उन्होंने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से भेंट की.

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद हुड्डा ने कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष ने मेरी अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक कार्यबल गठित किया था. मैंने राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति दस्तावेज तैयार किया और आज इसे उन्हें सौंप दिया.'

rahul gandhi tweet
राहुल गांधी का टवी्ट

रविवार को गांधी ने ट्वीट करते हुए बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) डीएस हुड्डा और उनके दल ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक व्यापक रिपोर्ट तैयार की है. उन्होंने आज मुझे ये रिपोर्ट सौंपी. राहुल ने कहा कि इस विस्तृत रिपोर्ट पर पहले कांग्रेस पार्टी के अंदर चर्चा और बहस की जाएगी.

पढ़ें-PM मोदी- बालाकोट मैंने नहीं, देश के जवानों ने किया

कांग्रेस पार्टी द्वारा बनाई गई समिति ने हुड्डा की अध्यक्षता में रिपोर्ट तैयार की. समिति ने रिपोर्ट तैयार करने के लिए विशेषज्ञों के एक चयनित समूह से परामर्श भी किया. कांग्रेस अध्यक्ष ने हुड्डा और उनके दल को इस प्रयास के लिये धन्यवाद किया.

बता दें कि हुड्डा उत्तरी सैन्य कमान के पूर्व कमांडर भी रह चुके हैं. राहुल गांधी ने फरवरी में उन्हें देश के लिये दृष्टि पत्र तैयार करने के लिये 'राष्ट्रीय सुरक्षा पर कार्य बल' का प्रमुख बनाया था.

उन्होंने यह भी कहा था कि सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता के बारे में प्रारंभिक उत्साह स्वाभाविक था लेकिन सैन्य अभियान के आसपास प्रचार का निरंतर करना अनुचित था.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL18
RAHUL-HOODA-REPORT
Surgical strikes hero Hooda submits national security report to Rahul

         New Delhi, Mar 31 (PTI) Lt Gen (Retd) D S Hooda, the main architect of the 2016 surgical strikes on terror launch pads in PoK, Sunday submitted a report on national security to Congress chief Rahul Gandhi, over a month after he was tasked by the party to come out with a vision document.
          The former northern Army commander was made the head of a 'task force on national security', set up by Gandhi in February to prepare the vision paper for the country.
          "Lt General (Retd) D S Hooda & his team have put together a comprehensive report on India's National Security, that he presented to me today. This exhaustive report will at first be discussed & debated within the Congress party," Gandhi tweeted.
          The Congress chief thanked Hooda and his team for their effort.
          The retired Army officer headed the panel set up by the party and prepared the paper in consultation with a select group of experts.
          After meeting Gandhi, Hooda said, "The Congress president had constituted a task force on national security headed by me. I prepared a national security strategy document and today submitted it to him."
          On September 29, 2016, the Army had carried out the strikes on seven terrorist launch pads across the Line of Control (LoC) in retaliation of an attack on its base in Uri earlier that month.
          Last December, responding to a question during a panel discussion at the Military Literature Festival in Chandigarh, Hooda had said that in hindsight, it would have been better had "we done it (surgical strikes) secretly".
          He had also said the initial euphoria about the success of the surgical strikes was natural but the constant maintenance of the hype around the military operation was unwarranted. PTI ASK
AAR
03311543
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.