नई दिल्ली : गृह मंत्रालय ने पंजाब में उग्रवाद को पुनर्जीवित करने की कोशिश में लगे नौ खालिस्तानी आतंकवादियों को बुधवार को आतंकी सूची में डाल दिया है. यह कार्रवाई संशोधित गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के प्रावधानों के तहत की गई है.
गृह मंत्रालय ने इससे पहले भारत के चार मोस्ट वांटेड आतंकवादियों को UAPA कानून के प्रावधानों के तहत आतंकी सूची में डाला था. इनमें 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद, आतंकी मसूद अजहर, जकीउर रहमान लखवी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का नाम शामिल था.
सरकार के अनुसार, सभी नौ खालिस्तानी आतंकी विभिन्न गतिविधियों में शामिल हैं. सीमा पार से और विदेशी धरती से देश को अस्थिर करने के नापाक प्रयास कर रहे हैं. सभी नौ आतंकी खालिस्तानी आतंकी संगठनों से जुड़े हैं.
इन आतंकियों में बब्बर खालसा के बंधवा सिंह, बब्बर खालसा इंटरनेशनल के परमजीत सिंह, खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स के लखबीर सिंह, रंजीत सिंह, भूपेन्द्र सिंह भिंडा, गुरुमीत सिंह बग्गा, खालिस्तान कमांडो फोर्स के परमजीत सिंह, सिख फेडरेशन ऑफ जस्टिस के गुरु पतवंत सिंह और खालिस्तान टाइगर फोर्स के हरदीप सिंह निजर का नाम शामिल है.