ETV Bharat / bharat

अब माओवाद पर प्रहार, अमित शाह की अहम बैठक आज - गृह मंत्रालय

नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियानों और माओवाद प्रभावित इलाकों में की जा रहीं विकास पर गृह मंत्री समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक में अर्धसैनिक बलों और गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी भी शामिल होंगे.

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 2:49 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 6:59 AM IST

नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह नक्सली मुद्दे पर आज बैठक लेंगे. अधिकारियों ने जानकारी दी कि नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियानों और माओवाद प्रभावित इलाकों में की जा रहीं विकास पर गृह मंत्री समीक्षा बैठक करेंगे.

समीक्षा बैठक में नक्सल हिंसा प्रभावित 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों अथवा उनके प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है. शाह के करीब तीन महीने पहले कार्यभार संभालने के बाद यह अपनी तरह की पहली बैठक होगी.

बैठक में अर्धसैनिक बलों और गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी भी शामिल होंगे.

पढ़ें- मोदी-शाह के 'स्पेशल 16' लगाएंगे बेड़ा पार

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, 'गृह मंत्री नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियानों और माओवाद प्रभावित इलाकों में की जा रहीं पहलों की प्रगति की सोमवार को समीक्षा करेंगे.'

दरअसल अब भी माओवाद प्रभावित दस राज्यों में छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश शामिल हैं.

ज्ञात हो गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 2009-13 के दौरान नक्सल हिंसा कुल 8,782 मामले सामने आए, जबकि 2014-18 के दौरान 43.4 फीसदी की कमी के साथ 4,969 मामले सामने आए.

हालांकि मंत्रालय के अनुसार 2009-13 के दौरान सुरक्षा बल के कर्मियों सहित 3,326 लोगों की जान गई, जबकि 2014-18 में 60.4 प्रतिशत कम 1,321 मौतें हुईं.

उल्लेखनीय है 2009 और 2018 के बीच कुल 1,400 नक्सली मारे गए. देशभर में इस साल पहले पांच महीनों में नक्सल हिंसा की 310 घटनाएं हुईं, जिसमें 88 लोग मारे गए हैं.

नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह नक्सली मुद्दे पर आज बैठक लेंगे. अधिकारियों ने जानकारी दी कि नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियानों और माओवाद प्रभावित इलाकों में की जा रहीं विकास पर गृह मंत्री समीक्षा बैठक करेंगे.

समीक्षा बैठक में नक्सल हिंसा प्रभावित 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों अथवा उनके प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है. शाह के करीब तीन महीने पहले कार्यभार संभालने के बाद यह अपनी तरह की पहली बैठक होगी.

बैठक में अर्धसैनिक बलों और गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी भी शामिल होंगे.

पढ़ें- मोदी-शाह के 'स्पेशल 16' लगाएंगे बेड़ा पार

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, 'गृह मंत्री नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियानों और माओवाद प्रभावित इलाकों में की जा रहीं पहलों की प्रगति की सोमवार को समीक्षा करेंगे.'

दरअसल अब भी माओवाद प्रभावित दस राज्यों में छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश शामिल हैं.

ज्ञात हो गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 2009-13 के दौरान नक्सल हिंसा कुल 8,782 मामले सामने आए, जबकि 2014-18 के दौरान 43.4 फीसदी की कमी के साथ 4,969 मामले सामने आए.

हालांकि मंत्रालय के अनुसार 2009-13 के दौरान सुरक्षा बल के कर्मियों सहित 3,326 लोगों की जान गई, जबकि 2014-18 में 60.4 प्रतिशत कम 1,321 मौतें हुईं.

उल्लेखनीय है 2009 और 2018 के बीच कुल 1,400 नक्सली मारे गए. देशभर में इस साल पहले पांच महीनों में नक्सल हिंसा की 310 घटनाएं हुईं, जिसमें 88 लोग मारे गए हैं.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Sep 28, 2019, 6:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.