गुवाहाटी : हितेश देव शर्मा को प्रतीक हजेला की जगह असम राष्ट्रीय नागरिक रजिस्ट्रर (एनआरसी) का नया कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है. हजेला का बीते दिनों मध्यप्रदेश तबादला कर दिया गया था.
बता दें कि प्रतीक हजेला के तबादले का आदेश उनकी जान की सुरक्षा को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर किया गया था.
उधर हितेश देव शर्मा को हाल ही में शहरी विकास और वित्त विभाग में सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था.
पढ़ें : एनआरसी कॉर्डिनेटर प्रतीक हजेला का तत्काल तबादला करें : सुप्रीम कोर्ट
गौरतलब है कि असम में एनआरसी की अंतिम सूची 31 अगस्त को जारी की गयी थी, जिसमें 3.11 करोड़ लोगों को शामिल किया गया था. हालांकि 19 लाख लोगों के नाम इस मसौदे में शामिल नहीं है.