ETV Bharat / bharat

हितेश देव शर्मा असम NRC के नये कोऑर्डिनेटर नियुक्त

author img

By

Published : Nov 9, 2019, 8:28 PM IST

हितेश देव शर्मा को असम एनआरसी का नया कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है. उन्हें हाल ही में शहरी विभाग और वित्त विभाग में सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था. पढ़ें पूरी खबर...

हितेश देव शर्मा

गुवाहाटी : हितेश देव शर्मा को प्रतीक हजेला की जगह असम राष्ट्रीय नागरिक रजिस्ट्रर (एनआरसी) का नया कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है. हजेला का बीते दिनों मध्यप्रदेश तबादला कर दिया गया था.

बता दें कि प्रतीक हजेला के तबादले का आदेश उनकी जान की सुरक्षा को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर किया गया था.

etv bharat
राज्य सरकार द्वारा जारी पत्र.

उधर हितेश देव शर्मा को हाल ही में शहरी विकास और वित्त विभाग में सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था.

पढ़ें : एनआरसी कॉर्डिनेटर प्रतीक हजेला का तत्काल तबादला करें : सुप्रीम कोर्ट

गौरतलब है कि असम में एनआरसी की अंतिम सूची 31 अगस्त को जारी की गयी थी, जिसमें 3.11 करोड़ लोगों को शामिल किया गया था. हालांकि 19 लाख लोगों के नाम इस मसौदे में शामिल नहीं है.

गुवाहाटी : हितेश देव शर्मा को प्रतीक हजेला की जगह असम राष्ट्रीय नागरिक रजिस्ट्रर (एनआरसी) का नया कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है. हजेला का बीते दिनों मध्यप्रदेश तबादला कर दिया गया था.

बता दें कि प्रतीक हजेला के तबादले का आदेश उनकी जान की सुरक्षा को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर किया गया था.

etv bharat
राज्य सरकार द्वारा जारी पत्र.

उधर हितेश देव शर्मा को हाल ही में शहरी विकास और वित्त विभाग में सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था.

पढ़ें : एनआरसी कॉर्डिनेटर प्रतीक हजेला का तत्काल तबादला करें : सुप्रीम कोर्ट

गौरतलब है कि असम में एनआरसी की अंतिम सूची 31 अगस्त को जारी की गयी थी, जिसमें 3.11 करोड़ लोगों को शामिल किया गया था. हालांकि 19 लाख लोगों के नाम इस मसौदे में शामिल नहीं है.

Intro:Body:

NEW STATE NRC COORDINATOR FOR ASSAM

----------------------------------------

ASSAM GOVERNMENT HAS APPOINTED HITESH DEV SARMA AS THE NEW STATE COORDINATOR OF ASSAM NRC. THE ANNOUNCEMENT COMES AFTER THE TRANSFER OF PRATEEK HAJELA TO MADHYA PRADESH. HITESH DEV SARMA WAS EARLIER APPOINTED AS THE SECRETARY, URBAN DEVELOPMENT AND FINANCE DEPARTMENT. 

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.