नई दिल्ली : झारखंड विधानसभा चुनाव में लगे झटके के बाद भाजपा को लगता है कि मेहनत में कुछ कमी रह गई. अगर पार्टी ज्यादा मेहनत करती तो कम अंतर से हार वाली सीटें जीती जा सकती थीं.
झारखंड के नतीजों को लेकर भाजपा प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने कहा, 'कई सीटों पर कुछ सौ वोटों के अंतर से हार हुई, इससे पता लगता है कि कुछ ज्यादा मेहनत करते तो और सीटें ला सकते थे. हमें राज्य में और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है.'
राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनने जा रही गठबंधन सरकार के सवाल पर सुदेश वर्मा ने कहा कि उन्होंने झारखंड में विकास के एजेंडे को धोखा दिया है.
वर्मा ने सोरेन परिवार पर हमला बोलते हुए कहा, 'इन लोगों का इतिहास झारखंड को लूटने का रहा है. आप जानते हैं कि कुछ रुपयों के लिए झारखंड को बेचा जा चुका है. इन सब परिवेश से निकलकर अगर वह अच्छा काम करते हैं तो हम साथ देंगे अन्यथा विपक्ष की भूमिका तो निभाएंगे ही.'
पढ़ें- जीत के बाद बोले हेमंत सोरेन - झारखंड में शुरू होगा नया अध्याय
आदिवासियों की नाराजगी के सवाल पर सुदेश ने कहा, 'हमने ऐसा कोई काम नहीं किया कि कोई वर्ग नाराज हो. आजसू के बगैर चुनाव लड़ने के बाद भी पार्टी को हासिल हुए अच्छे वोट शेयर से पता चलता है कि जनता नाराज नहीं है, हां, मेहनत में जरूर थोड़ी कमी रह गई. जहां तक काम की बात है तो पिछले पांच साल में भाजपा ने झारखंड को बदल दिया.'