गोवाहाटी : असम के मंत्री और भाजपा नेता हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि कांग्रेस और ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के बीच गठबंधन होने के कारण बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता भाजपा में शामिल होने के लिए तैयार है. इनमें कांग्रेस के नेता राजदीप गोला भी शामिल हैं.
सरमा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'कांग्रेस के नेता राजदीप गोला भाजपा में शामिल होने के लिए तैयार हैं. कांग्रेस से बड़ी संख्या में लोग भाजपा में शामिल होंगे क्योंकि लोग कांग्रेस और ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के बीच गठबंधन से निराश हैं.'
उन्होंने कहा, 'इस गठबंधन के बाद असम से कांग्रेस का नामो-निशान मिट जाएगा और वह पचास से सौ साल तक सत्ता में नहीं आ सकेगी.'
पार्टी बदलते ही ज्योतिरादित्य के खिलाफ शुरू हुई भूमि घोटाले की जांच
बता दें कि कांग्रेस नेता लगातार कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा के कमल को थाम रहे हैं. हाल ही में मध्यप्रदेश में दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित 22 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दिया था. इससे पहले भी कर्नाटक में 17 कांग्रेस विधायक भाजपा में शामिल हुए थे.