धर्मशाला : देशभर में आसमान छू रही प्याज की कीमतों के बीच हिमाचल प्रदेश की जनता प्याज के स्वाद से वंचित नहीं रहेगी. जयराम सरकार प्रदेशभर के डिपो में 70 रुपये किलो प्याज उपलब्ध कराने की तैयारी में जुट गई है.
सीएम जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जल्द ही सरकार नेफेड के माध्यम से प्याज की सप्लाई कर डिपो के माध्यम से प्रदेश के लोगों को 70 रुपये किलो के हिसाब से उपलब्ध करवाने की तैयारी कर रही है.
विधानसभा के शीतकालीन सत्र में इन्वेस्टर मीट पर विपक्ष के हंगामे पर सीएम ने कहा कि इससे पहले भी ऐसे आयोजन होते रहे हैं. प्रदेश को मजबूत स्थिति पर लाने के लिए सरकार के प्रयासों की सराहना करने की जगह विपक्ष मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहा है.
सीएम ने कहा कि सरकार विपक्ष को इन्वेस्टर मीट के आयोजन को लेकर सदन में चर्चा के लिए पूरी तरह से तैयार है और विपक्ष को चाहिए कि वे मीट को लेकर सदन में सरकार के साथ चर्चा करें. ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस शासित प्रदेशों में भी ग्लोबल इन्वेस्टर मीट हुआ है.
पढ़ें-हिमाचल प्रदेश : BRO की कड़ी मेहनत के बाद रोहतांग दर्रा बहाल
ठाकुर ने कहा कि जब हिमाचल में इंवेस्टर मीट होती है तो उस पर हंगामा होता है. मुकेश अग्निहोत्री ने अपने कार्यकाल में जब वे उद्योग मंत्री थे, तब वह कर नहीं पाए इसलिए इनको ग्लोबल इंवेस्टर मीट की पीड़ा है.