नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद भारत के साथ पाकिस्तान की तनातनी चल रही है. इस बीच खुफिया एजेंसी आईबी ने चेतावनी जारी की है, इसके मुताबिक पाकिस्तान के प्रशिक्षित कमांडो कच्छ खाड़ी में प्रवेश कर सकते हैं.
इंटेलीजेंस एजेंसियों ने गुरुवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि पाकिस्तान के अंडरवाटर कॉम्बेट (पानी के अंदर युद्ध) में प्रशिक्षित कमांडो गुजरात से सटी कच्छ की खाड़ी में प्रवेश कर सकते हैं.
सूचना के बाद सीमा सुरक्षा बल और भारतीय तट रक्षक बल के साथ बाकी एजेंसियों हाई अलर्ट पर हैं. क्षेत्र में सतर्कता और गश्त बढ़ाई जा चुकी है.
आईबी के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान के प्रशिक्षित एसएसजी कमांडो या आतंकी छोटी नावों का प्रयोग करके भारत में प्रवेश कर सकते हैं
सूचना के बाद गुजरात के कंडला बंदरगाह पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सुत्रों ने कहा कि आतंकी साम्प्रदायिक शांति भंग करने या फिर गुजरात में आतंकी हमला करने के लिए कच्छ इलाके से भारतीय सीमा में प्रवेश कर सकते हैं.