बेंगलुरु : कर्नाटक के बेंगलुरु शहर के निवासियों ने हेल्मेट के माध्यम से कोरोना वायरस के प्रसार के बारे में चिंता व्यक्त की. उन्होंने बाइक चलाते हुए हेलमेट पहनने में छूट प्रदान करने के लिए बेंगलुरु नगर आयुक्त से अनुरोध किया है.
एक व्यक्ति ने बेंगलुरु के कमिश्नर भास्कर राव को ट्विट कर कहा कि हेलमेट से हमें कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अधिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. हम सिर से हेलमेट निकालकर कहीं भी रख देते हैं. ऐसे में इसके प्रसार का खतरा अधिक बढ़ जाता है.
![Bengaluru police Commissioner tweet](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7637714_tweet.jpg)
ऐसे में कोरोना वायरस लोगों के बीच आसानी से फैल सकता है. उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना खत्म नहीं हो जाता, तब तक जान बचाने के लिए हेलमेट पहनने की छूट दी जानी चाहिए.
इस पर कमिश्नर ने ट्ववीट कर जवाब देते हुए कहा हेलमेट लोगों की सुरक्षा के लिए अनिवार्य है, न कि जनता पर लगाया गया को दंड है. यदि आप हेलमेट नहीं पहनना चाहते हैं तो यह सरकार और पुलिस विभाग के लिए नहीं बल्कि आपके परिवार के लिए नुकसानदेह है.
पढ़ें- कोरोना के खिलाफ लड़ाई में 'गुजरात मॉडल' फेल : राहुल गांधी
कमिश्नर भास्कर राव ने कहा हेलमेट न पहनने के चक्कर में हर दिन हजारों दुर्घटनाएं और मौतें होती हैं. इसलिए हेलमेट पहनकर अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें.