ETV Bharat / bharat

दिल्ली-गाजियाबाद सीमा सील होने के बाद ट्रैफिक जाम

दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर सील होने के बाद आज सुबह से ही ट्रैफिक काफी स्लो दिखाई दे रहा है. दिल्ली की तरफ से आने वाले रास्ते पर जाम भी लग गया. यूपी गेट पर स्थिति भयंकर हो गई है, जिसकी वजह से लोगों को आवाजाही में काफी मुश्किल हो रही है.

दिल्ली-गाजियाबाद सीमा
दिल्ली-गाजियाबाद सीमा
author img

By

Published : May 26, 2020, 3:28 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में दिल्ली की सीमाओं को आज से सील करने का आदेश दिया गया है. इस कारण सुबह से यहां पर ट्रैफिक काफी स्लो दिखाई दे रहा है. दिल्ली की तरफ से आने वाले रास्ते पर जाम भी लग गया. इसके बाद यूपी गेट पर भयंकर जाम लग गया.

गाजियाबाद में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सोमवार को गाजियाबाद के डीएम ने आदेश दिया था कि दिल्ली-गाजियाबाद की सभी सीमाएं सील कर दी जाएं. सिर्फ जरूरी सेवा और सुविधा से जुड़े वाहनों के लिए छूट दी गई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

भयंकर बन गई स्थिति
यूपी गेट पर स्थिति भयंकर हो गई है, जिसकी वजह से लोगों को आवाजाही में काफी मुश्किल हो रही है. दो मिनट के सफर में 20 मिनट लग रहे हैं. भीड़ में एक एंबुलेंस भी फंस गई थी, जिसे पुलिसवालों ने निकलवाया.

पढ़ें - दिल्ली के केशवपुरम और तुगलकाबाद में भीषण आग लगी

ईटीवी भारत ने कल दिखाई थी खबर
कल की रिपोर्ट में ईटीवी भारत ने दिखाया था कि सीमाएं सील करने के बाद जाम लग जाएगा क्योंकि जिस तरह से अचानक बदलाव हुए हैं, उसके लिए लोग तैयार नहीं हैं. हर किसी वाहन का पास और परिचय पत्र देखना भी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. आज सुबह से ही जाम से लोगों को जूझना पड़ रहा है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में दिल्ली की सीमाओं को आज से सील करने का आदेश दिया गया है. इस कारण सुबह से यहां पर ट्रैफिक काफी स्लो दिखाई दे रहा है. दिल्ली की तरफ से आने वाले रास्ते पर जाम भी लग गया. इसके बाद यूपी गेट पर भयंकर जाम लग गया.

गाजियाबाद में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सोमवार को गाजियाबाद के डीएम ने आदेश दिया था कि दिल्ली-गाजियाबाद की सभी सीमाएं सील कर दी जाएं. सिर्फ जरूरी सेवा और सुविधा से जुड़े वाहनों के लिए छूट दी गई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

भयंकर बन गई स्थिति
यूपी गेट पर स्थिति भयंकर हो गई है, जिसकी वजह से लोगों को आवाजाही में काफी मुश्किल हो रही है. दो मिनट के सफर में 20 मिनट लग रहे हैं. भीड़ में एक एंबुलेंस भी फंस गई थी, जिसे पुलिसवालों ने निकलवाया.

पढ़ें - दिल्ली के केशवपुरम और तुगलकाबाद में भीषण आग लगी

ईटीवी भारत ने कल दिखाई थी खबर
कल की रिपोर्ट में ईटीवी भारत ने दिखाया था कि सीमाएं सील करने के बाद जाम लग जाएगा क्योंकि जिस तरह से अचानक बदलाव हुए हैं, उसके लिए लोग तैयार नहीं हैं. हर किसी वाहन का पास और परिचय पत्र देखना भी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. आज सुबह से ही जाम से लोगों को जूझना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.