रुद्रप्रयाग: समुद्रतल से तीन हजार 584 मीटर की ऊंचाई पर स्थित भगवान केदारनाथ के धाम में जमकर बर्फबारी हो रही है. धाम में अब तक करीब आठ फीट तक बर्फ जम चुकी है. तापमान माइनस 12 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. ऐसे में 12 मजूदरों ने धाम छोड़ दिया है, जबकि 11 अन्य श्रमिक धाम में ही रुके हैं.
पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश के कारण पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है, जिससे ठिठुरन बढ़ गई है. साथ ही मैदानी इलाकों में कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बर्फबारी होने से केदारनाथ धाम में सभी पुनर्निर्माण कार्य रोक दिए गए हैं, क्योंकि बर्फबारी में मजदूरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बर्फबारी, यातायात बुरी तरह प्रभावित
शंकराचार्य समाधि स्थल, घाट निर्माण एवं भवनों के द्वितीय चरण का काम चल रहा है. जिसे बर्फबारी के कारण रोक दिया गया है. बर्फबारी के कारण बिजली, संचार की सेवा ठप पड़ी हैं.