कश्मीर में बर्फबारी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. इसकी वजह से श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग अवरुद्ध हो गया. पिछले चार दिनों में जम्मू और कश्मीर में हो रही भारी बर्फबारी ने देश के बाकी हिस्सों से कश्मीर घाटी के कुछ हिस्सों को काट दिया है. रविवार से कश्मीर जाने और आने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.
घाटी में लगातार चौथे दिन भारी बर्फबारी के कारण मुगल रोड सहित सभी राजमार्ग बंद रहे, जबकि सभी शहर को जोड़ने वाली सड़कें बंद हैं.
अधिकारियों के अनुसार बर्फ की निकासी चल रही थी, खासकर अस्पतालों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों के पास. उन्होंने कहा कि घाटी में 200 से अधिक बर्फ निकासी मशीनें काम पर लगी हुई हैं, लेकिन लगातार भारी बर्फबारी से निकासी मुश्किल हो रही है.
बर्फबारी का सबसे ज्यादा असर दक्षिण और मध्य कश्मीर में देखा गया, जहां मैदानी इलाकों में लगभग तीन फीट बारिश हुई.