मध्य प्रदेश में तेज बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. शनिवार को राजधानी भोपाल के डैम खेड़ा में बारिश के कारण अचानक पानी आ गया जिसकी वजह से गांव डूब गया. लोगों के घरों में पानी भरन से काफी नुकसान हुआ है.
मध्य प्रदेश में तेज बारिश, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में अलर्ट जारी - बंगाल की खाड़ी
19:05 August 22
मध्य प्रदेश में जन जीवन अस्त-व्यस्त
17:45 August 22
मुंबई के हाईटाइड का दृश्य
भारतीय मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के मुंबई में खराब मौसम की वजह से ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि समुद्र में खराब मौसम के कारण बड़ी-बड़ी लहरें उठ रही हैं. यहां पर लोगों को जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.
17:44 August 22
उत्तर प्रदेश के कानपुर में कई हिस्सों में बारिश हो रही है.
14:06 August 22
यमुना का जलस्तर उफान पर, बढ़ सकती है दिल्ली की टेंशन
दिल्ली
पिछले कई दिनों से क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के चलते यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. वहीं, लगातार हो रही बारिश के कारण यमुना नदी का जलस्तर दिन प्रतिदिन बढ़ने से देश की राजधानी दिल्ली के लिए यह मुसीबत का सबब बन सकता है.
10:38 August 22
पश्चिम बंगाल के कुछ गांवों में जलभराव
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल के रूपनारायण नदी में उच्च ज्वार के कारण पुर्वी मेदिनीपुर के रामनगर ब्लॉक के गांवों में भयंकर जलभराव हो गया है. इसके साथ ही सामान्य जीवन बाधित हो रहा है.
10:14 August 22
मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की सूचना
भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, पश्चिम मध्य प्रदेश में भारी वर्षा की सूचना दी गई है. वर्षा के कुछ अवलोकन (0830 hrs का कल से 0830 बजे आज) (मिमी में) धार- 104, इंदौर -263, भोपाल- 211, खंडवा -9.
09:47 August 22
इटारसी के तवा बांध के पांच गेट खोले गए
इटारसी
मध्यप्रदेश के इटारसी से 32 किलोमीटर दूर तवा बांध के पांच गेटों को आज पांच फीट खोलकर 40,000 क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है. पचमढ़ी सहित कैचमेंट एरिया में बारिश जारी रहने से तवा जलाशय का नजारा देखने लायक है.
09:42 August 22
महोबा में स्वास्थ्य सुविधाओं पर फिरा पानी
महोबा
उत्तरप्रदेश के महोबा में भारी बारिश का कहर जारी है. स्वास्थ्य सुविधाओं पर बारिश की मार, मरीजों के लिए मुसीबतों का पहाड़ बन चुकी है. दरअसल, महोबा में बारिश के कारण जिला अस्पताल में पानी भर गया था, जिसकी वजह से मरीजों का काफी परेशान का सामना करना पड़ा.
08:37 August 22
जगदलपुर में भारी बारिश की चेतावनी
जगदलपुर
प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से जारी भारी बारिश का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. जगदलपुर की मुसीबते अभी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि, शनिवार को भी प्रदेश के कई हिस्से में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
08:30 August 22
बस्तर में भारी बारिश के चलते हाल बेहाल
बस्तर
छत्तीसगढ़ के बस्तर में भारी बारिश के चलते हाल बेहाल है. प्रदेश में मानसून सक्रिय है. वहीं, प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने की संभावना है. भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यत: दक्षिण बस्तर संभाग रहने की संभावना है. इधर, रायपुर में आकाश मेघमय रहेगा. साथ ही गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है.
07:39 August 22
देश के कई स्थानों पर भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात
नई दिल्ली : भारी बारिश के कारण ओडिशा, उत्तराखंड और गुजरात समेत कई राज्यों के निचले इलाकों में पानी भर गया, साथ ही साथ सड़क संपर्क टूट गया. वहीं बिहार में बाढ़ के कारण हालात और खराब हो गए, शुक्रवार को यहां बाढ़ से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 82.92 लाख हो गई.
भारी बारिश की आशंका
भारतीय मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और कोंकण के अन्य क्षेत्रों में शनिवार को भारी बारिश संबंधी 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
आज सुबह भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारी ने कहा था कि, विदर्भ क्षेत्र में अगले 48 घंटों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' (भारी से बहुत भारी वर्षा का संकेत) जारी किया गया है. पालघर, ठाणे, मुंबई, रायगढ़ में अगले 24 घंटों में आंधी के साथ-साथ भारी बारिश का अनुमान है.
आईएमडी (मुंबई) की वरिष्ठ निदेशक शुभांगी भुते ने कहा कि, 'पूर्वी मध्य प्रदेश पर निम्न दबाव बनने और संबद्ध चक्रवाती प्रवाह के चलते, मध्य महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र और घाट के इलाकों में अगले 48 घंटों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है.'
उन्होंने कहा कि, हवा की गति 45 किमी से 55 किमी के बीच रहने का अनुमान है. उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा कि, 'इसके अलावा, मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरि और सिंधुदुर्ग के लिए अगले 24 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया जा रहा है.'
दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो दिन तक मध्यम से भारी बारिश होने के बाद बीते शुक्रवार को बूंदाबांदी हुई. अधितकम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार तक आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश का अनुमान जताया है. मंगलवार को यहां गरज के साथ बारिश हो सकती है.
बिहार
बिहार में बाढ़ के हालात गंभीर बने हुए हैं. आपदा प्रबंधन विभाग के बुलेटिन में बताया गया कि, बीते 24 घंटे में 16 जिले के और 1.13 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए, जिसके साथ बाढ़ प्रभावितों की संख्या बढ़कर 82.92 लाख हो गई. बीते गुरुवार तक 81,79,257 लोग बाढ़ से प्रभावित थे.
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में चंद्रमा की स्थिति की वजह से ज्वार उठने और लगातार बारिश से सुंदरबन क्षेत्र में जल स्तर बढ़ गया है, इसकी वजह से कई नदियों पर बने मिट्टी के बांध क्षतिग्रस्त हो गए हैं. वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार को इलाके में निम्न दबाव बनने की वजह से भारी बारिश की चेतावनी दी है.
सूत्रों ने बताया कि, नदी घाटी क्षेत्रों में तटबंधों पर बने मिट्टी के बांध में दरार आने से मिट्टी के कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
सूत्रों ने बताया कि, खेत में खारा पानी घुसने से किसानों को धान और सब्जियों समेत खेतों में लगी अन्य फसलों और मीठे पानी वाली मछलियों के मरने की आशंका पैदा हो गई है.
मौसम विभाग ने दक्षिण बंगाल खासकर दक्षिण और उत्तर 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है.
ओडिशा
वहीं, बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाले क्षेत्रों की श्रृंखला के कारण ओडिशा में हुई मूसलाधार बारिश की वजह से कई नदियों में जलस्तर बढ़ गया तथा कई निचले इलाकों में पानी भर गया. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को बारिश संबंधी घटनाओं में दो और लोगों की मौत हो गई.
राज्य सरकार ने हालांकि बाढ़ की आशंका से इनकार किया और कहा कि, कुछ नदियों में जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. लेकिन इसके घटने की उम्मीद है क्योंकि ऊपरी इलाकों में बारिश की तीव्रता में कमी आई है.
अधिकारियों ने कहा कि, बंगाल की खाड़ी में एक के बाद एक बने कम दबाव वाले चार क्षेत्रों के प्रभाव से ओडिशा के कई इलाकों में इस महीने भारी बारिश हुई जिसके कारण कुछ जगहों पर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे और फसलों के साथ साथ कच्चे घरों को नुकसान पहुंचा था.
उन्होंने कहा कि, कुछ इलाकों और खासकर मलकानगिरी में जलभराव की वजह से सड़क संपर्क बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
गुजरात
गुजरात के विभिन्न भागों में शुक्रवार को भारी बारिश होने के कारण एक राष्ट्रीय राजमार्ग और सात राज्य राजमार्गों समेत 131 सड़कें यातायात के लिए बंद रहीं. शुक्रवार की सुबह से लगातार हो रही बारिश से राज्य के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
राज्य सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि, शुक्रवार को कच्छ, उत्तरी और दक्षिणी गुजरात के क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई.
तेलंगाना
तेलंगाना में, भाद्राद्री-कोठागुदेम जिले में भारी बारिश के बाद सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. भाद्रचलम जिले में गोदावरी नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
मध्य प्रदेश
मौसम विभाग ने शुक्रवार को कहा कि, मध्य प्रदेश के छह जिलों- होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, जबलपुर, नरसिंहपुर और सिवनी में अगले 24 घंटे में अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है.
विभाग के अनुसार, इन छह जिलों में शनिवार सुबह तक कहीं-कहीं पर अत्यधिक वर्षा होने का पूर्वानुमान है. इसके अलावा, मौसम विभाग ने प्रदेश के 12 अन्य जिलों विदिशा, रायसेन, सीहोर, उज्जैन, देवास, कटनी, छिंदवाड़ा, मण्डला, बालाघाट, पन्ना, सागर एवं दमोह में अगले 24 घंटों में कहीं-कहीं पर अति भारी वर्षा होने की चेतावनी भी दी है.
उत्तराखंड
दूसरी ओर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में बारिश के चलते शुक्रवार तड़के एक मकान ढह जाने से एक व्यक्ति और उसके दो बच्चों की मृत्यु हो गयी. वहीं, जिले में ही भूस्खलन के कारण चार दिन से लापता एक महिला का आज शव बरामद हो गया.
इस बीच, राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगातार जारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से चारधाम सहित कई मार्गों पर आवाजाही रुक गयी है.
उत्तराखंड राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, बदरीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री जाने वाले मार्ग कई स्थानों पर बारिश के कारण पहाड़ों से पत्थर और चट्टानें गिरने तथा भूस्खलन होने से अवरुद्ध हो गए हैं.
ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग चमोली जिले में तोता घाटी के पास, केदारनाथ जाने वाला मार्ग रुद्रप्रयाग जिले में जालेश्वर महादेव और सीतापुर पार्किंग के पास तथा यमुनोत्री जाने वाला रास्ता उत्तरकाशी जिले में सिलाई बैंड के पास भूस्खलन से अवरुद्ध है .
19:05 August 22
मध्य प्रदेश में जन जीवन अस्त-व्यस्त
मध्य प्रदेश में तेज बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. शनिवार को राजधानी भोपाल के डैम खेड़ा में बारिश के कारण अचानक पानी आ गया जिसकी वजह से गांव डूब गया. लोगों के घरों में पानी भरन से काफी नुकसान हुआ है.
17:45 August 22
मुंबई के हाईटाइड का दृश्य
भारतीय मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के मुंबई में खराब मौसम की वजह से ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि समुद्र में खराब मौसम के कारण बड़ी-बड़ी लहरें उठ रही हैं. यहां पर लोगों को जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.
17:44 August 22
उत्तर प्रदेश के कानपुर में कई हिस्सों में बारिश हो रही है.
14:06 August 22
यमुना का जलस्तर उफान पर, बढ़ सकती है दिल्ली की टेंशन
दिल्ली
पिछले कई दिनों से क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के चलते यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. वहीं, लगातार हो रही बारिश के कारण यमुना नदी का जलस्तर दिन प्रतिदिन बढ़ने से देश की राजधानी दिल्ली के लिए यह मुसीबत का सबब बन सकता है.
10:38 August 22
पश्चिम बंगाल के कुछ गांवों में जलभराव
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल के रूपनारायण नदी में उच्च ज्वार के कारण पुर्वी मेदिनीपुर के रामनगर ब्लॉक के गांवों में भयंकर जलभराव हो गया है. इसके साथ ही सामान्य जीवन बाधित हो रहा है.
10:14 August 22
मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की सूचना
भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, पश्चिम मध्य प्रदेश में भारी वर्षा की सूचना दी गई है. वर्षा के कुछ अवलोकन (0830 hrs का कल से 0830 बजे आज) (मिमी में) धार- 104, इंदौर -263, भोपाल- 211, खंडवा -9.
09:47 August 22
इटारसी के तवा बांध के पांच गेट खोले गए
इटारसी
मध्यप्रदेश के इटारसी से 32 किलोमीटर दूर तवा बांध के पांच गेटों को आज पांच फीट खोलकर 40,000 क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है. पचमढ़ी सहित कैचमेंट एरिया में बारिश जारी रहने से तवा जलाशय का नजारा देखने लायक है.
09:42 August 22
महोबा में स्वास्थ्य सुविधाओं पर फिरा पानी
महोबा
उत्तरप्रदेश के महोबा में भारी बारिश का कहर जारी है. स्वास्थ्य सुविधाओं पर बारिश की मार, मरीजों के लिए मुसीबतों का पहाड़ बन चुकी है. दरअसल, महोबा में बारिश के कारण जिला अस्पताल में पानी भर गया था, जिसकी वजह से मरीजों का काफी परेशान का सामना करना पड़ा.
08:37 August 22
जगदलपुर में भारी बारिश की चेतावनी
जगदलपुर
प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से जारी भारी बारिश का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. जगदलपुर की मुसीबते अभी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि, शनिवार को भी प्रदेश के कई हिस्से में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
08:30 August 22
बस्तर में भारी बारिश के चलते हाल बेहाल
बस्तर
छत्तीसगढ़ के बस्तर में भारी बारिश के चलते हाल बेहाल है. प्रदेश में मानसून सक्रिय है. वहीं, प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने की संभावना है. भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यत: दक्षिण बस्तर संभाग रहने की संभावना है. इधर, रायपुर में आकाश मेघमय रहेगा. साथ ही गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है.
07:39 August 22
देश के कई स्थानों पर भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात
नई दिल्ली : भारी बारिश के कारण ओडिशा, उत्तराखंड और गुजरात समेत कई राज्यों के निचले इलाकों में पानी भर गया, साथ ही साथ सड़क संपर्क टूट गया. वहीं बिहार में बाढ़ के कारण हालात और खराब हो गए, शुक्रवार को यहां बाढ़ से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 82.92 लाख हो गई.
भारी बारिश की आशंका
भारतीय मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और कोंकण के अन्य क्षेत्रों में शनिवार को भारी बारिश संबंधी 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
आज सुबह भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारी ने कहा था कि, विदर्भ क्षेत्र में अगले 48 घंटों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' (भारी से बहुत भारी वर्षा का संकेत) जारी किया गया है. पालघर, ठाणे, मुंबई, रायगढ़ में अगले 24 घंटों में आंधी के साथ-साथ भारी बारिश का अनुमान है.
आईएमडी (मुंबई) की वरिष्ठ निदेशक शुभांगी भुते ने कहा कि, 'पूर्वी मध्य प्रदेश पर निम्न दबाव बनने और संबद्ध चक्रवाती प्रवाह के चलते, मध्य महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र और घाट के इलाकों में अगले 48 घंटों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है.'
उन्होंने कहा कि, हवा की गति 45 किमी से 55 किमी के बीच रहने का अनुमान है. उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा कि, 'इसके अलावा, मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरि और सिंधुदुर्ग के लिए अगले 24 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया जा रहा है.'
दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो दिन तक मध्यम से भारी बारिश होने के बाद बीते शुक्रवार को बूंदाबांदी हुई. अधितकम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार तक आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश का अनुमान जताया है. मंगलवार को यहां गरज के साथ बारिश हो सकती है.
बिहार
बिहार में बाढ़ के हालात गंभीर बने हुए हैं. आपदा प्रबंधन विभाग के बुलेटिन में बताया गया कि, बीते 24 घंटे में 16 जिले के और 1.13 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए, जिसके साथ बाढ़ प्रभावितों की संख्या बढ़कर 82.92 लाख हो गई. बीते गुरुवार तक 81,79,257 लोग बाढ़ से प्रभावित थे.
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में चंद्रमा की स्थिति की वजह से ज्वार उठने और लगातार बारिश से सुंदरबन क्षेत्र में जल स्तर बढ़ गया है, इसकी वजह से कई नदियों पर बने मिट्टी के बांध क्षतिग्रस्त हो गए हैं. वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार को इलाके में निम्न दबाव बनने की वजह से भारी बारिश की चेतावनी दी है.
सूत्रों ने बताया कि, नदी घाटी क्षेत्रों में तटबंधों पर बने मिट्टी के बांध में दरार आने से मिट्टी के कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
सूत्रों ने बताया कि, खेत में खारा पानी घुसने से किसानों को धान और सब्जियों समेत खेतों में लगी अन्य फसलों और मीठे पानी वाली मछलियों के मरने की आशंका पैदा हो गई है.
मौसम विभाग ने दक्षिण बंगाल खासकर दक्षिण और उत्तर 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है.
ओडिशा
वहीं, बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाले क्षेत्रों की श्रृंखला के कारण ओडिशा में हुई मूसलाधार बारिश की वजह से कई नदियों में जलस्तर बढ़ गया तथा कई निचले इलाकों में पानी भर गया. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को बारिश संबंधी घटनाओं में दो और लोगों की मौत हो गई.
राज्य सरकार ने हालांकि बाढ़ की आशंका से इनकार किया और कहा कि, कुछ नदियों में जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. लेकिन इसके घटने की उम्मीद है क्योंकि ऊपरी इलाकों में बारिश की तीव्रता में कमी आई है.
अधिकारियों ने कहा कि, बंगाल की खाड़ी में एक के बाद एक बने कम दबाव वाले चार क्षेत्रों के प्रभाव से ओडिशा के कई इलाकों में इस महीने भारी बारिश हुई जिसके कारण कुछ जगहों पर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे और फसलों के साथ साथ कच्चे घरों को नुकसान पहुंचा था.
उन्होंने कहा कि, कुछ इलाकों और खासकर मलकानगिरी में जलभराव की वजह से सड़क संपर्क बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
गुजरात
गुजरात के विभिन्न भागों में शुक्रवार को भारी बारिश होने के कारण एक राष्ट्रीय राजमार्ग और सात राज्य राजमार्गों समेत 131 सड़कें यातायात के लिए बंद रहीं. शुक्रवार की सुबह से लगातार हो रही बारिश से राज्य के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
राज्य सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि, शुक्रवार को कच्छ, उत्तरी और दक्षिणी गुजरात के क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई.
तेलंगाना
तेलंगाना में, भाद्राद्री-कोठागुदेम जिले में भारी बारिश के बाद सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. भाद्रचलम जिले में गोदावरी नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
मध्य प्रदेश
मौसम विभाग ने शुक्रवार को कहा कि, मध्य प्रदेश के छह जिलों- होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, जबलपुर, नरसिंहपुर और सिवनी में अगले 24 घंटे में अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है.
विभाग के अनुसार, इन छह जिलों में शनिवार सुबह तक कहीं-कहीं पर अत्यधिक वर्षा होने का पूर्वानुमान है. इसके अलावा, मौसम विभाग ने प्रदेश के 12 अन्य जिलों विदिशा, रायसेन, सीहोर, उज्जैन, देवास, कटनी, छिंदवाड़ा, मण्डला, बालाघाट, पन्ना, सागर एवं दमोह में अगले 24 घंटों में कहीं-कहीं पर अति भारी वर्षा होने की चेतावनी भी दी है.
उत्तराखंड
दूसरी ओर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में बारिश के चलते शुक्रवार तड़के एक मकान ढह जाने से एक व्यक्ति और उसके दो बच्चों की मृत्यु हो गयी. वहीं, जिले में ही भूस्खलन के कारण चार दिन से लापता एक महिला का आज शव बरामद हो गया.
इस बीच, राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगातार जारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से चारधाम सहित कई मार्गों पर आवाजाही रुक गयी है.
उत्तराखंड राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, बदरीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री जाने वाले मार्ग कई स्थानों पर बारिश के कारण पहाड़ों से पत्थर और चट्टानें गिरने तथा भूस्खलन होने से अवरुद्ध हो गए हैं.
ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग चमोली जिले में तोता घाटी के पास, केदारनाथ जाने वाला मार्ग रुद्रप्रयाग जिले में जालेश्वर महादेव और सीतापुर पार्किंग के पास तथा यमुनोत्री जाने वाला रास्ता उत्तरकाशी जिले में सिलाई बैंड के पास भूस्खलन से अवरुद्ध है .